Homebound box office collection नई दिल्ली। भारत की ओर से ऑस्कर के लिए ऑफिशियल एंट्री फिल्म ‘होमबाउंड’ 26 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में मिले स्टैंडिंग ओवेशन के बाद इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लेकर दर्शकों की उम्मीदें थीं। लेकिन देशभर में लिमिटेड रिलीज के चलते फिल्म के पहले दिन की कमाई 29 लाख रुपये रही।
Bike Theft Gang Arrested :बाइक चोरी गैंग का भंडाफोड़, पुलिस के हत्थे चढ़े 18 शातिर चोर
धर्मा प्रोडक्शंस की यह फिल्म केवल 400 शो में रिलीज हुई, जिससे इसका बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन सीमित रहा। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 11 बदलाव भी किए थे। इसके बावजूद ‘होमबाउंड’ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है, जो इसके कंटेंट की मजबूती को दर्शाता है।
भारत ने हासिल की बड़ी कामयाबी : ट्रेन से दागी गई अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण
फिल्म ने पहले दिन की कमाई से यह संकेत दिया है कि दर्शक इसे थिएटर में देखने के लिए सीमित संख्या में ही पहुंचे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहता है और क्या यह ऑस्कर तक अपनी पहचान कायम रख पाएगी।



More Stories
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए रायपुर ट्रैफिक एडवाइजरी: मार्ग और पार्किंग व्यवस्था लागू!
Tere Ishq Mein box office collection : Dhurandhar का क्रेज बढ़ा, Tere Ishq Mein के लिए नई चुनौती
Mahesh Bhatt movie Arth : अर्थ’ फिल्म 1982, महिलाओं के नजरिए से बनाया गया सिनेमा, 43 साल बाद भी प्रासंगिक