Amit Shah , रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शुक्रवार शाम अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचेंगे। गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, शाह शाम को राजधानी एयरपोर्ट पर पहुंचकर यहां रात्रि विश्राम करेंगे। उनके आगमन को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है।
CG NEWS : मारेडमिल्ली घाट में बस हादसा 8 की मौत, कई घायल; सुकमा बॉर्डर पर मची चीख-पुकार
शनिवार की सुबह अमित शाह राजधानी में विभिन्न आंतरिक बैठकों में शामिल हो सकते हैं। इसके बाद दोपहर 12 बजे वे विशेष विमान से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। जगदलपुर में वे बस्तर ओलंपिक के भव्य समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान वे खिलाड़ियों और प्रतिभागियों को संबोधित भी करेंगे।
बस्तर ओलंपिक में इस वर्ष रिकॉर्ड खिलाड़ियों की भागीदारी रही है, जिसे लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। समारोह के सफल आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन और आयोजन समिति ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
समारोह के बाद गृहमंत्री अमित शाह सीधे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। उनके इस दौरे को राजनीतिक रूप से भी काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में समय-समय पर सुरक्षा और विकास से जुड़े कई मुद्दों पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार की चर्चाएं चलती रही हैं।



More Stories
Bhilai Accident : दुर्ग जिले में बड़ा हादसा जर्जर इमारत की दीवार गिरी, मौके पर मची चीख-पुकार
DSP Kalpana Verma Case : महिला DSP कल्पना वर्मा पर महादेव सट्टा एप चलाने के दबाव का आरोप, कारोबारी दीपक टंडन ने DGP से की शिकायत
Road Accident : अड़ावाल चौक पर बड़ा हादसा ट्रक के अचानक मोड़ से बाइक सवार इंजीनियर की गई जान