Categories

December 2, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Hina Khan's

Hina Khan’s की हेयर केयर रूटीन पर कैंसर का असर: बर्बाद हुए महंगे प्रोडक्ट्स, एक्ट्रेस ने बताया दर्दभरा सच

कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan’s ने शेयर की हेल्थ जर्नी की भावुक झलक

ये रिश्ता क्या कहलाता हैHina Khan’s इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर की स्टेज 3 से लड़ाई लड़ रही हैं। एक्ट्रेस अपनी बीमारी को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार अपडेट देती रहती हैं और अपने फैंस को अपने स्ट्रगल से रूबरू कराती हैं। हाल ही में हिना खान ने एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे कैंसर के कारण उनके महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स बर्बाद हो गए।

 हेयर केयर प्रोडक्ट्स हुए एक्सपायर, Hina Khan’s ने बताया क्या है वजह

Hina Khan’s ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो में खुलासा किया कि कैंसर ट्रीटमेंट के चलते वह अपने बालों की देखभाल नहीं कर पाईं, और इसी कारण उनके कई हेयर केयर प्रोडक्ट्स एक्सपायर हो गए। उन्होंने बताया:

“मैं हमेशा 3-4 बैकअप रखती थी ताकि जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकूं। लेकिन कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान मेरे बाल झड़ गए और इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने का मौका ही नहीं मिला। अब जब बाल दोबारा आने लगे हैं, तब तक सब एक्सपायर हो चुका है।”

हिना ने इस अनुभव को “एक बहुत बड़ा सबक” बताया और कहा कि वह मेहनत की कमाई की चीजें बर्बाद नहीं करना चाहती थीं।

 इमोशनल नोट में छलका Hina Khan’s का दर्द – “मेहनत की कमाई बर्बाद नहीं देख सकती”

Hina Khan’s ने एक और इंस्टा स्टोरी में अपनी भावनाएं शेयर कीं। उन्होंने लिखा:

“काश थोड़ा ख्याल आया होता तो अपने परिवार को दे देती… लेकिन हम इतने परेशान थे कि कुछ याद ही नहीं रहा। मुझे कुछ भी बर्बाद करना पसंद नहीं है। यह मेरी मेहनत की कमाई थी। कोई बात नहीं, सबक मिल गया। आप कुछ हारते हैं, कुछ जीतते हैं। अल्लाह से यही दुआ है कि वह अच्छी सेहत दे – जो हर चीज से ज्यादा जरूरी है।”

 फैंस ने सराहा Hina Khan’sका जज्बा – हेल्थ ही है असली धन

Hina Khan’s की इस ईमानदारी और पॉजिटिव सोच की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। फैंस और सेलेब्स उनके साहस और स्ट्रेंथ को सलाम कर रहे हैं।

अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में हजारों फीट की ऊंचाई पर टूटा प्लेन का पंख, न्यूजर्सी में विमान दुर्घटना; 15 लोग घायल

About The Author