बिलासपुर। शहर के व्यस्त मुख्य मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो युवतियों की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी के मुताबिक, किसी बात को लेकर एक युवक युवतियों से उलझ रहा था। वीडियो में दिख रहा है कि युवक उन पर फंसाने का आरोप लगा रहा था।
Karur Stampede : मातम के बाद तनाव! विजय के घर पर पुलिस का पहरा, जानें क्यों लिया गया फैसला
बहस के दौरान स्थिति तब बिगड़ गई जब युवतियों में से एक ने युवक को ज़ोरदार तमाचा जड़ दिया। इसके तुरंत बाद, दूसरी युवती ने मौका देखकर अचानक उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। मिर्ची पड़ते ही युवक दर्द से चीखने लगा और मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई।
इस पूरी घटना का किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया, जो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक चीख-चीखकर खुद को फंसाने का आरोप लगाते हुए सुनाई दे रहा है।
मामले को लेकर स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें वीडियो की जानकारी मिली है और वे इस वायरल वीडियो की जांच कराने की बात कह रहे हैं। घटना किस इलाके की है और विवाद का असली कारण क्या था, इसकी जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



More Stories
Bengal SIR : मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने SIR प्रक्रिया पर दी जानकारी
UAE Indian Prisoners : ईद अल इतिहाद पर UAE की सौगात, भारतीय कैदियों की सजा और जुर्माना माफ
Raipur Range पुलिस की 2026 बड़ी सफलता: गरियाबंद और धमतरी में नक्सलियों के हथियार डंप बरामद, माओवादी नेटवर्क को लगा बड़ा झटका