रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत शरण लेने आए करीब 125 पाकिस्तानी हिंदुओं का भविष्य अधर में लटक गया है। ये सभी 22 अप्रैल को पाकिस्तान के सिंध प्रांत से भारत आए थे। इसी बीच भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का निर्देश जारी कर दिया, जिससे इन पीड़ितों की चिंता और बढ़ गई है।
इन हालातों के बीच शुक्रवार को रायपुर पहुंचे पाकिस्तानी हिंदुओं के एक समूह ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात कर अपनी परेशानियों से अवगत कराया और मदद की गुहार लगाई। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने समूह को भरोसा दिलाया कि वे इन शरणार्थियों को आम पाकिस्तानी नागरिक नहीं, बल्कि “पाकिस्तान पीड़ित” मानते हैं। उन्होंने कहा कि वे इस विषय में केंद्र सरकार से स्थायी समाधान के लिए बातचीत करेंगे।
डिप्टी सीएम ने कहा कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए इन लोगों की आपबीती सुनकर वहां हिंदू समुदाय की भयावह स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार मानवता के नाते इनकी हरसंभव मदद करेगी।



More Stories
Jashpur robbery case : 13 लाख रुपये की लूट का मामला, जशपुर में ट्रक चालक दावा, पुलिस जांच में जुटी
ATS/ATF Investigation : विस्फोटक से भरी पिकअप जब्त, सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी
Korba Crime News : कोरबा में चरित्र शंका पर शराबी पति का खूनी हमला, पत्नी और बेटी गंभीर, आरोपी फरार