Categories

June 16, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

"संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे शराब दुकान, भूपेश ने कसा तंज:कहा- शिकायतें दवा की हैं, मंत्री दारू दुकान का निरीक्षण कर रहे

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।’ छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल गुरुवार को अचानक एक शराब दुकान पहुंचे। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के दौरे के दौरान उन्होंने औचक निरीक्षण किया। मंत्री ने दुकान में उपलब्ध शराब की सभी वैरायटी और स्टॉक की जानकारी ली और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

CM साय, मंत्रियों और सांसदों ने OperationSindoor की तारीफ की, जय हिन्द की सेना

मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि, बॉर्डर इलाका होने के कारण राजस्व की हानि ना हो देखना जरूरी है। साथ ही सभी प्रकार के ब्रांड मिल रही या नहीं ये सब देखने के लिए हम वहां पहुंचे थे। उन्होंने आगे कहा कि, शराब दुकानों का सफल संचालन और अवैध बिक्री रोकना सरकार की जिम्मेदारी है।

वहीं, मंत्री के निरीक्षण पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है। सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि शिकायतें दवा की हैं, दवा में कमीशन की हैं पर स्वास्थ्य मंत्री दारू दुकान का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। सुशासन तिहार चकाचक चल रहा है‌।

 


ADVERTISEMENT

HSRP NUMBER PLATE INFORMATION

संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें
👇👇

🔗 HSRP दस्तावेज़ की जानकारी के लिए

🔗 Fitment Center की जानकारी के लिए

🔗 ADDRESS जानने के लिए

About The Author