Categories

August 31, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

पटवारी से वसूली का मामला : 3 दिन की पुलिस रिमांड पर हसन आबिदी, SSP ने कहा – आरोपी से पूछताछ में खुलेगा राज

रायपुर : पटवारी से जबरिया वसूली मामले में पुलिस ने आरोपी हसन आबिदी को 3 दिन की रिमांड पर लिया है. पुलिस हसन आबिदी से पूछताछ करेगी, जिसमें कई खुलासे होने की उम्मीद है.

इस मामले में रायपुर SSP लाल उमेद सिंह ने कहा, थाना टिकरापारा क्षेत्र से आरोपी हसन आबिदी को गिरफ्तार किया गया है. उसे जूडिशल डिमांड पर भेजा गया है. विवेचना के दौरान कई तथ्य सामने आए हैं. इस मामले में पुलिस को हसन आबिदी से पूछताछ करना आवश्यक था इसलिए उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

एसएसपी ने कहा, आरोपी ने पीएम आवास दिलाने के नाम पर भी ठगी की थी. इस घटना के अतिरिक्त और कौन-कौन से घटनाक्रम में आरोपी इंवॉल्व था, किससे उसकी मिलीभगत थी, कौन आरोपी को श्रेय देता था. पूरे मामले में आरोपी हसन आबिदी से पूछताछ की जाएगी.

About The Author