ऋषिकेश/हरिद्वार। कुख्यात गैंगस्टर विनय त्यागी की इलाज के दौरान एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हरिद्वार में दो बदमाशों ने विनय त्यागी को गोली मार दी थी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना हरिद्वार क्षेत्र की है, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने विनय त्यागी पर अचानक फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्थानीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया।
एम्स में डॉक्टरों की टीम ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। विनय त्यागी का नाम लंबे समय से आपराधिक मामलों में सामने आता रहा है और वह कई संगीन मामलों में वांछित भी रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही हरिद्वार और ऋषिकेश पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हमलावरों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है। शुरुआती जांच में आपसी रंजिश को घटना का कारण माना जा रहा है।



More Stories
Attack on Hindus In Bangladesh : ‘बॉर्डर खोल दो, हमें बचा लो…’ बांग्लादेश में हिंसा से त्रस्त हिंदुओं की भारत से भावुक अपील
Government Job Opportunity : BSF में 549 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी
Stone Pelting outside The Mosque : जयपुर में मस्जिद के बाहर रेलिंग हटाने पर बवाल, भीड़ ने किया पथराव, 6 पुलिसकर्मी घायल