चंडीगढ़।’ गुरुग्राम लैंड स्कैम केस में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 2 घंटे पूछताछ की। ED ने उन्हें कल फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है। पूछताछ के बाद वाड्रा ने कहा कि “वे मुझसे बहुत प्यार करते हैं”।
वाड्रा सुबह 11 बजे के बाद ED ऑफिस पहुंचे थे। उनके साथ प्रियंका गांधी भी थीं। वह पूछताछ तक वेटिंग रूम में बैठी रहीं। इससे पहले मंगलवार को भी ED ने वाड्रा से करीब 6 घंटे पूछताछ की थी। वाड्रा पूछताछ के लिए पैदल ही दफ्तर पहुंचे थे।
बुधवार को पेशी से पहले वाड्रा ने कहा, “मैं कभी भी अपने आपको सॉफ्ट टारगेट नहीं बुलाऊंगा। आप (केंद्र सरकार) मुझे परेशान करोगे या कोई प्रेशर डालोगे तो मैं और उभरकर आऊंगा, स्ट्रॉन्ग बनूंगा। हम लोगों की बात रखते हैं, इसलिए टारगेट पर हैं। हम किसी से डरते नहीं हैं।
साय कैबिनेट की बैठक 17 को, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर
हम हमेशा लोगों के लिए लड़ते रहेंगे। संसद में चाहे राहुल गांधी को रोका जाए या मुझे बाहर रोका जाए, हम सच्चाई और लोगों के लिए लड़ते रहेंगे। हम टारगेट जरूर हैं, पर सॉफ्ट टारगेट नहीं हैं। हम हार्ड टारगेट हैं, और हार्डर (मजबूत) बनते रहेंगे। समय बदलता रहता है।”
इस मामले में ED ने 8 अप्रैल को भी वाड्रा को समन भेजा था, हालांकि तब वह पेश नहीं हुए थे। मंगलवार को ED दफ्तर जाते समय वाड्रा ने कहा था कि यह कार्रवाई राजनीतिक मकसद से की जा रही है।
इस मामले में वाड्रा के साथ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी आरोपी हैं। उन पर आरोप है कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने वाड्रा की कंपनी को मुनाफा पहुंचाया।
More Stories
31 August: Inspiring events from the glorious history of India and the world
नई डिजाइन में MG4 EV, 20 मिनट में चार्ज और जबरदस्त रेंज से मार्केट में धूम
ऑपरेशन सिंदूर की अंदर की कहानी: कैसे सेना ने आतंकवादियों को नेस्तनाबूत किया