रायपुर/छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमा पर नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। मारेडपल्ली के जंगलों में आंध्रप्रदेश की स्पेशल फोर्स ग्रेहाउंड्स और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार ग्रेहाउंड्स ने सेंट्रल कमेटी मेंबर गजरला रवि, स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर अरुणा और एक अन्य बड़े नक्सली कैडर को ढेर कर दिया है।
गजरला रवि पर 40 लाख रुपए का इनाम था, और वह वर्ष 2014 से फरार चल रहा था। रवि पर 10 फरवरी 2012 को बीएसएफ कमांडेंट और दो अन्य जवानों की हत्या का आरोप था। उस हमले में हथियार भी लूटे गए थे। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सक्रिय था।
ढेर की गई महिला नक्सली अरुणा, साउथ सब जोनल कमेटी की सदस्य (SZCM) थी। वह कुख्यात नक्सली लीडर चलपति की पत्नी थी, जिस पर 1 करोड़ रुपए का इनाम घोषित है। अरुणा पर भी 20 लाख रुपए का इनाम था।
मुठभेड़ की पुष्टि आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम जिले के एसपी अमित बरदार ने की है। फिलहाल जंगल में मुठभेड़ अभी भी चल रही है और ग्रेहाउंड्स का ऑपरेशन जारी है।



More Stories
Weather Changed : सर्दी हुई कमजोर, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को राहत
CG NEW : रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम का ‘पावर’ एक्शन मोड में खाकी, सड़कों पर उतरे अफसर
77th Republic Day : बिलासपुर में 77वें गणतंत्र दिवस का जोश, सीएम विष्णुदेव साय ने फहराया तिरंगा, देखें Live