शेफाली जरीवाला सिर्फ 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं। उनकी मौत ने उनके करीबी और चाहने वालों को हिलाकर रख दिया। उनका जाना हर किसी के लिए किसी सदमे से कम नहीं था। हमेशा फिटनेस की बात करने लाली शेफाली जरीवाला की मौत का कारण लो बीपी और कार्डियक अरेस्ट बना। बताया गया कि वो मौत से पहले भूखी थीं, उन्होंने पूरे दिन उपवास किया था। इसी बीच उन्होंने एंटी एजिंग दवा का इंजेक्शन लिया था। अभी भी असल कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस ने ये साफ कर दिया था कि इसमें किसी भी तरह की कोई कॉन्सपिरेसी नजर नहीं आ रही है। इसी बीच शेफाली जरीवाला के कई पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो चर्चा का विषय बने हुए हैं। आज एक ऐसे ही वायरल वीडियो के बारे में बताएंगे, जिसमें एक्ट्रेस बोटॉक्स-फिलर्स और फेस सर्जरीज के बारे में खुलकर बात करती नजर आ रही हैं।
रायपुर जिले में पटवारी गिरफ्तार, रिश्वतखोरी पर ACB ने लिया एक्शन
शेफाली ने खोले थे अपनी लाइफ के राज
दरअसल मौत से 10 महीने पहले शेफाली जरीवाला, पारस छाबड़ा के साथ एक पॉडकास्ट का हिस्सा बनी थीं। इस पॉडकास्ट में दोनों ने बिग बॉस के अपने अनुभव साझा करने के साथ ही इंडस्ट्री एक्सपीरियंस बयां किया। इसी दौरान शेफाली ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात की और बताया कि किस तरह वो 18 साल की छोटी उम्र में ही इंडस्ट्री में कदम जमा लीं। उन्होंने ये भी बताया कि उनकी सुंदरता और फिटनेस का राज क्या है। अपनी ग्लोइंग स्किन के लिए उन्होंने जिम को सबसे ज्यादा कारगर बताया और कहा कि वो पिछले कई सालों से लगातार जिम जा रही हैं और कड़ी मेहनत करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने कॉस्मेटिक थेरेपी और ट्रीटमेंट के बारे में भी बात की और कबूल किया कि वो भी इसका सेवन कर रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वो इसमें माहिर हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस का कहना था कि सिर्फ वो लोग ही इसका सेवन करने से डरते हैं, जिनके पास पैसे नहीं या उन्हें समाज का डर है।
कार एक्सीडेंट में 28 साल के दिग्गज खिलाड़ी की हुई मौत, हाल ही में हुई थी शादी
एक्ट्रेस कराती हैं ये चीजें?
पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘बोटॉक्स-फिलर्स, फेस सर्जरीज सारे स्किन डॉक्टर्स करते हैं। पारस ने सवाल किया कि आपने क्या-क्या कराया है। इसके जवाब में एक्ट्रेस बोलीं, ‘ये बताने वाली बात थोड़े होती है, पर मैं इसमें प्रो (माहिर) हूं। हर कोई अच्छा दिखना चाहता है। आप भी सुंदर दिखना चाहते हैं। अगर आपके पास ऑप्शन हो कि आप अपनी नाक बदल सकते हैं तो आप करेंगे? अगर आप कद में छोटे हैं तो आप लंबे होना चाहेंगे? और इस चाहत में क्या गलत है। अंगूर खट्टे हैं वाली बात होती है, जो करा नहीं सकते, जिनके पास जरिया नहीं है कराने का, जिनको समास का बहुत डर लगता है, उन्हें लगता है कि ये गलत है। ये गलत नहीं है। अगर आप इसमें प्रो हैं तो आप कराएं। हां ये काफी महंगा होता है और ये दर्दनाक भी है।’
परिवार में बचे हैं ये लोग
बता दें, शेफाली जरीवाला ने 27 जून 2025 को आखिरी सांस ली थी। उनके जाने के बाद उनके परिवार में उनके पति पराग त्यागी, बुजुर्ग मां-बाप और भाई-बहन रह गए हैं। बीते दिन एक्ट्रेस की प्रेयर मीट रखी गई थी। एक्ट्रेस के निधन से उनके फैंस काफी दुखी हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं।



More Stories
Kantara Copy Controversy : अभिनेता ने खुलकर मानी अपनी गलती, मांगी माफी
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए रायपुर ट्रैफिक एडवाइजरी: मार्ग और पार्किंग व्यवस्था लागू!
Tere Ishq Mein box office collection : Dhurandhar का क्रेज बढ़ा, Tere Ishq Mein के लिए नई चुनौती