शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव’ का भव्य आयोजन: पूर्व छात्रों ने साझा किए अनुभव, एल्युमिनी एसोसिएशन के गठन पर बनी सहमति
राजिम, 16 सितंबर, 2025 – छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में, शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज ‘छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव’ के तहत एक यादगार ‘एल्युमिनी मीट’ का सफल आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में कॉलेज के पूर्व और वर्तमान छात्रों का अनूठा मिलन हुआ, जहाँ विभिन्न क्षेत्रों में सफल हुए पूर्व छात्रों ने अपने अनुभवों और जीवन की कहानियों को साझा कर वर्तमान पीढ़ी को प्रेरित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में, पूर्व छात्रों ने अपना परिचय दिया। इनमें प्रमुख रूप से चंदूलाल साहू, संतोष उपाध्याय, रमेश पहाड़िया, विजय अग्रवाल, ब्रह्मदत्त शर्मा, मनमोहन अग्रवाल, रघुनंदन शर्मा, सुश्री छाया राही, श्रीमती देवकी साहू, लालवानी जी (CA), सांखला जी, सतीश जी, खेमराज साहू, डॉ. मानसिंह वर्मा, मोनीराम साहू, किशोर कुमार, ओमकार नाथ, निखिल कुमार, दीपक साहू, श्रीमती रेखा सैनी, मनीष कुमार साहू, वासुदेवदास साहू, खुबलाल साहू, राहुल संकर साहू, लाला साहू, सुभाष शर्मा, दिलीप साहू, कमल कुमार साहू, चंद्र प्रकाश साहू, शिवराज देवांगन, कमलेश कुमार, मनीष देवांगन, शिवशंकर देवांगन, गोवर्धन प्रसाद साहू, अनिल देवांगन, डॉ. पुष्पा यादव, रामायण साहू, सुभाष शर्मा, रविप्रकाश साहू, डॉ. आर.के. साहू, गोपाल यादव, संतोष दास साहू, नारायण वैद्य, मो. नौशाद, दुलारू साहू और श्रीमती नेहा सैनी शामिल थे। इन सभी ने शिक्षा, व्यापार और सरकारी सेवाओं में अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाओं के बारे में बताया, जिससे वर्तमान छात्रों को भविष्य के लिए स्पष्ट मार्गदर्शन मिला।
पूर्व छात्रों ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे यहाँ मिली शिक्षा और प्राध्यापकों के मार्गदर्शन ने उनके जीवन को एक मजबूत नींव दी। उन्होंने वर्तमान छात्रों को कड़ी मेहनत, चुनौतियों का डटकर सामना करने और अपने लक्ष्यों के प्रति पूरी तरह समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया। यह कार्यक्रम न केवल पुराने संबंधों को ताज़ा करने का एक मंच बना, बल्कि नए संबंधों को स्थापित करने का भी अवसर प्रदान किया।
इस विशेष अवसर पर, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सविता मिश्रा और प्राध्यापक गण – डॉ. के. आर. मतावले, मोहनलाल वर्मा, डॉ. समीक्षा चंद्राकार, श्रीमति क्षमा शिल्पा मसीह, सुश्री चित्रा खोटे, डॉ राजेश बघेल, डॉ देवेन्द्र कुमार देवांगन, डॉ भानुप्रताप नायक, आकाश बाघमारे, मुकेश कुर्रे, तामेश्वर मार्कण्डे, योगेश तारक, श्रीमति श्वेता खरे, सुश्री मनीषा भोई, डॉ ग्रीष्मा सिंह, डॉ अश्वनी साहू, डाहरु सोनकर, डॉ सर्वेश कौशिक पटेल, प्रदीप टंडन, खोमन प्रसाद साहू, तोपचंद बंजारे, डॉ श्रिया शर्मा, सुश्री निधि बग्गा, श्रीमति नेहा सोनी, श्रीमति वाणी चंद्राकार, सुश्री तृप्ति साहू, हेमचंद साहू, मनीष साहू, राहुल सोनकर, खूबलाल साहू, वासुदेव धीवर, शुभम शर्मा, सुश्री सोनम चंद्राकर, सुश्री सुमन साहू, मनीष साहू, सुश्री गरिमा साहू, टेमन साहू, एवं महाविद्यालय के कर्मचारियों के साथ शिक्षारत छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स तथा एनएसएस स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में, एक महत्वपूर्ण चर्चा हुई, जिसमें भूतपूर्व छात्रों की एल्युमिनी एसोसिएशन के पंजीकरण पर विचार किया गया। सभी पूर्व छात्रों ने इस विचार पर अपनी सहमति दी। एसोसिएशन के सदस्यों के लिए शुल्क निर्धारित किए गए, जिसमें संरक्षक सदस्य के लिए ₹5000, आजीवन सदस्य के लिए ₹3000 और सामान्य वार्षिक सदस्य के लिए ₹100 का शुल्क तय किया गया। कॉलेज प्रबंधन ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के बीच एक मजबूत संबंध स्थापित करते हैं और उन्हें भविष्य के लिए तैयार होने में मदद करते हैं।
More Stories
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी कामयाबी
बाइक समेत नदी में समाया युवक, रपटा पार करते वक्त हुआ हादसा
सरकारी भुगतान के बदले रिश्वत की मांग, NTPC अफसर ACB-EOW के शिकंजे में