रायपुर।’ सीएम साय ने आज मंत्रालय में आयोजित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जल संसाधन विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रीष्म ऋतु के दौरान प्रदेशभर में पेयजल की समुचित और सतत उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी उपायों को प्राथमिकता पर क्रियान्वित किया जाए.
सीएम साय ने कहा कि ग्रीष्मकाल में प्रदेश के प्रत्येक नागरिक तक निर्बाध और सुरक्षित पेयजल पहुंचाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है. इसके लिए सभी विभागों के बीच समन्वय और जनसहभागिता अनिवार्य है.
उन्होंने जोर देकर कहा कि जल संकट से निपटने के लिए जल संरक्षण की दिशा में ठोस और निर्णायक कदम उठाए जाने की आवश्यकता है, जिससे आने वाले समय में प्रदेश जल संकट की किसी भी स्थिति से सुरक्षित रह सके.
More Stories
सुप्रभात : सभी खबर एक नज़र (09 June 2025)
गर्मियों में कार के AC का सही इस्तेमाल करें, पेट्रोल खर्च में होगा कमी
छत्तीसगढ़ में HSRP अनिवार्य: बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर लगेगा भारी जुर्माना