रायपुर : छत्तीसगढ़ का मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है कि, विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने सरकार तैयार है। हमने डेढ़ साल में सभी दिशाओं और हर वर्ग के लिए काम किया है। केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता में सात शहरों को अवार्ड के लिए शामिल किए जाने पर उन्होंने कहा कि हम स्वच्छता को लेकर लगातार काम कर रहे हैं।
डिप्टी सीएम साव ने आगे कहा कि, मैं इन निकायों के सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई देता हूं। कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में दीपक बैज के 2 साल पूरे होने पर उन्होंने कहा कि, उनके नेतृत्व में कांग्रेस विधानसभा, लोकसभा, उपचुनाव, पंचायत और नगरी चुनाव हारे हैं।
कांग्रेस की आज क्या स्थिति है सबके सामने है। छत्तीसगढ़ में क्वांटिफिएबल डाटा आयोग की रिपोर्ट अनुसार ओबीसी की जनसंख्या सवा करोड़ लगभग होने पर उन्होंने कहा इस डाटा पर अभी विचार होगा। विश्लेषण होगा फिर निर्णय होगा।
More Stories
रिश्वत लेते आबकारी उपनिरीक्षक रंगेहाथ पकड़ा, एसीबी ने की कार्रवाई
पानी में डूबने से दो मौतें, मासूम और वृद्ध महिला की हुई जान
CG NEWS: महिला से छेड़छाड़ का मामला, नगर पंचायत अध्यक्ष थाने तलब