Government office fire safety : गरियाबंद। जिले के कलेक्ट्रेट समेत कई सरकारी दफ्तरों की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। संयुक्त जिला कार्यालय और जिला अस्पताल जैसे संवेदनशील दफ्तरों में फायर सेफ्टी यंत्रों की हालत चिंता बढ़ा रही है।
जिले के मुख्यालय में मौजूद अधिकांश सरकारी दफ्तरों में लगी अग्नि सुरक्षा उपकरणों की समयसीमा समाप्त हो चुकी है। गरियाबंद के संयुक्त जिला कार्यालय में जहां कलेक्टर सहित तमाम विभागीय अधिकारी कार्यरत हैं, वहां लगे फायर सेफ्टी यंत्र पिछले दो महीने से एक्सपायर हो चुके हैं।
Road accident :दर्दनाक सड़क हादसा, एक्टिवा सवार दो लोगों की मौत, एक घायल
मुख्य प्रवेश द्वार में लगे 6 kg के फायर एक्टिंगविशर के अलावा कार्यालय के 20 से अधिक यंत्रों की एक्सपायरी हो चुकी है। मीडिया टीम ने जब इन यंत्रों की जांच की, तो पाया कि सभी सिलेंडरों में मौजूद एबीसी ड्राय पाउडर 8 अगस्त 2024 को रिफिल किया गया था, जिसकी वैधता 7 अगस्त 2025 को समाप्त हो गई। यानी यंत्र दो महीने पहले ही अप्रचलित हो चुके थे।
हालांकि फायर सेफ्टी और सुरक्षा मानकों की जानकारी देने वाले अफसर खुद इन नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। इससे ना केवल कर्मचारियों, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा हो गया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे संवेदनशील दफ्तरों में फायर सेफ्टी यंत्रों की नियमित जांच और समय पर रिफिल बेहद जरूरी है। वहीं, स्थानीय प्रशासन की चूक गंभीर सुरक्षा खतरे को आमंत्रित कर रही है।
More Stories
Employee Violence: जंगल सफारी कर्मचारी की थाने में पिटाई से हड़कंप, कर्मचारी संघ ने किया विरोध
Attack on Traffic Policeman: ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही को कार से उड़ा दिया, चालक नशे में था
CG Vyapam Exam Calendar 2026 : अप्रैल से दिसंबर तक होंगी 25 से ज्यादा परीक्षाएं, देखें पूरा शेड्यूल