Categories

October 15, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

‘जीरो टॉलरेंस’ पर सरकार सख्त, कोरबा में भ्रष्ट शिक्षक पर गिरी गाज

कोरबा। छत्तीसगढ़ सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर सख्ती से अमल कर रही है। इसी कड़ी में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोरबा जिले के बेला गांव में पदस्थ एक शिक्षक को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी शिक्षक ने एक अन्य शिक्षक के स्थानांतरण (ट्रांसफर) के लिए 2 लाख रुपये की मांग की थी। इस पर पीड़ित शिक्षक ने साहस दिखाते हुए सीधे एसीबी से संपर्क किया और पूरा मामला उनके संज्ञान में लाया। ACB ने शिकायत की पुष्टि करते हुए सुनियोजित तरीके से जाल बिछाया और रिश्वत लेते ही शिक्षक को पकड़ लिया।

एसीबी की इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारी जांच में जुट गए हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आरोपी शिक्षक अकेला था या इसके पीछे कोई बड़ा रैकेट या नेटवर्क भी सक्रिय है।

About The Author