Govardhan Puja गरियाबंद (छत्तीसगढ़), 23 अक्टूबर 2025: गरियाबंद जिले के मैनपुर कला गांव में गोवर्धन पूजा के अवसर पर एक अनूठी और सैकड़ों साल पुरानी परंपरा निभाई गई। इस परंपरा में गांव के स्थानीय पुजारी ‘सिरहा’ के ऊपर से गोवंश को गुजारना शामिल है। ग्रामीणों के अनुसार, इस दौरान पुजारी को एक भी खरोंच तक नहीं आती है।
Ratanlal Dangi : IG रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न का आरोप, SI की पत्नी ने DGP से की शिकायत
यह परंपरा इस क्षेत्र की धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा मानी जाती है। स्थानीय लोग मानते हैं कि इससे गांव में समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है और मां गोमती की कृपा बरकरार रहती है।
इस अनोखी रस्म को बड़ी श्रद्धा और विश्वास के साथ निभाया जाता है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि यह परंपरा उन्हें एकजुट रखती है और उनके सामाजिक-सांस्कृतिक जीवन का अहम हिस्सा है।
गोवर्धन पूजा के दिन सिरहा के ऊपर से गुजरते हुए गोवंश का यह नजारा दर्शाता है कि ग्रामीण अपने देव-पूजक रीति-रिवाजों को कितनी श्रद्धा से मानते हैं।
यह परंपरा गरियाबंद की अनोखी सांस्कृतिक पहचान बन चुकी है और पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है।



More Stories
Bhatti Kona Land Dispute : जमीन विवाद ने ली खतरनाक मोड़, भट्ठी कोना में परिवार पर हमला
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में दितवाह तूफान का असर जारी, बस्तर संभाग में बारिश के आसार बढ़े
DSR 02 Dec 2025 : रायपुर जिले में 24 घंटों का हाल!