मुंबई: गूगल मैप के चक्कर में एक बार फिर बड़ी दुर्घटना हो गई. नवी मुंबई के बेलापुर इलाके में शुक्रवार आधी रात एक महिला की कार सीधे खाड़ी में जा गिरी. महिला गूगल मैप के भरोसे गाड़ी चला रही थी. संयोग अच्छा था कि वहां मौजूद समुद्री सुरक्षा पुलिस ने तुरंत सतर्कता दिखाई और महिला की जान बचा ली गई. बाद में क्रेन की मदद से कार को खाड़ी से बाहर निकाला गया. ये कोई पहला मामला नहीं है, जब गूगल मैप के चलते दुर्घटना हुई है.
…और पानी में बहने लगी महिला
शुक्रवार रात करीब 1 बजे ये घटना हुई, जब महिला अपनी कार से उलवे की ओर जा रही थी. बेलापुर के खाड़ी पुल से जाने की बजाय उसने पुल के नीचे का रास्ता पकड़ लिया, क्योंकि गूगल मैप पर उसे वो रास्ता सीधा नजर आ रहा था. नतीजतन, उसकी कार सीधे ध्रुवतारा जेट्टी से खाड़ी में गिर गई.

पास में ही तैनात समुद्री सुरक्षा पुलिस की नजर में ये घटना आ गई और वे तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने देखा कि महिला पानी में बह रही थी. इसके बाद रेस्क्यू बोट और गश्ती टीम की मदद से महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
🚗 गूगल मैप की गलत दिशाओं के कारण भारत के विभिन्न हिस्सों में वाहन दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें कई लोग घायल हुए और कुछ की मृत्यु भी हुई, गूगल मैप के भरोसे न रहकर अंजन रास्तों में लैंडमार्क को भी धयान देंवें।
महाराजगंज में जब फ्लाईओवर से लटक गई कार
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में गूगल मैप ने एक कार को अधूरी फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचा दिया, जिसके कारण यह कार फ्लाईओवर से नीचे लटक गई. घटना 9 जून 2025 की है. फरेंदा थाना इलाके में कथित तौर पर गूगल मैप के बताए रास्ते पर आगे बढ़ने से ये हादसा हुआ. कार फ्लाईओवर के ऊपर जाने के बाद नीचे लटक गई. हालांकि इस हादसे में कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए हैं. जिले के गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भैया फरेंदा में निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर हुआ, जहां पर कार फ्लाईओवर पर चढ़ी, लेकिन फ्लाईओवर का काम अधूरा था.

गूगल मैप के चलते फंसी कार, गई जान
यूपी के मुरादाबाद में 4 अप्रैल 2025 को गूगल मैप की मदद से रास्ता तलाशने की कोशिश में कार सवार चार लोग हादसे का शिकार हो गए. इस घटना में दो युवतियों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मुरादाबाद के थाना मूढापांडे क्षेत्र में कार से लोग नैनीताल से घूमकर वापस आ रहे थे. पुलिस के अनुसार, जब ये कार हादसे का शिकार हुई तो उसके बाद कार अंदर से लॉक हो गई और जो लोग अंदर मौजूद थे वो अंदर ही फंसे रह गए. इस कार को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी थी.

सड़क पर मिट्टी का टीला: गूगल मैप की गलती से हादसा
दिसंबर 2024 में उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले में एक कार दुर्घटना हुई जब गूगल मैप ने गलत मार्ग दिखाया। ड्राइवर मथुरा से बरेली जाते समय निर्माणाधीन हाईवे पर चल पड़ा, जहां कोई डायवर्जन चिन्ह या चेतावनी बोर्ड मौजूद नहीं था। गाड़ी एक मिट्टी के अवरोध से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। सौभाग्य से सभी यात्री सुरक्षित रहे, क्योंकि एयरबैग खुलने से बड़ी चोटें टल गईं। यह हादसा आधुनिक तकनीक पर अत्यधिक भरोसे और सड़क संकेतों की कमी को दर्शाता है। निर्माणाधीन मार्गों पर उचित संकेतों का अभाव यात्रियों को खतरे में डाल सकता है। साथ ही, डिजिटल मैप सेवा प्रदाताओं को भी यह सुनिश्चित करना चाहिए कि निर्माण क्षेत्रों की जानकारी अपडेट रहे। यह घटना बताती है कि तकनीक सहायक हो सकती है, लेकिन अंतिम निर्णय मानव विवेक से होना चाहिए — विशेषकर यात्रा के समय।
7 July : भारतीय इतिहास मे यादगार दिन – सिनेमा, खेल और स्वतन्त्रता के पन्ने



More Stories
ATS/ATF Investigation : विस्फोटक से भरी पिकअप जब्त, सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी
Balrampur Bus-Truck Accident : बलरामपुर ट्रक-बस टक्कर, आग लगने से 3 यात्रियों की मौत, कई घायल
Chennai Metro Suffers Major Technical Fault : टनल में 10 मिनट तक फंसी ट्रेन, यात्रियों में दहशत