Gold Theft रायपुर। आरंग थाना क्षेत्र में धनतेरस के दिन एक ज्वेलरी दुकान से करीब ढाई लाख रुपए कीमत के दो सोने के हार चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
Hyderabad Russia Ukraine Dispute: नौकरी का झांसा देकर रूस भेजा गया युवक, अब युद्ध में लड़ने पर मजबूर
जानकारी के अनुसार, घटना 18 अक्टूबर की है जब नवकार ज्वेलर्स में भारी भीड़ थी। इसी दौरान एक महिला और एक युवक दुकान में आए। महिला ने चालाकी से स्टाफ का ध्यान भटकाया और गहनों के डिब्बे से 23 ग्राम के दो सोने के हार चुराकर अपने साथी युवक को थमा दिए।
दिनभर की भीड़ के कारण किसी को चोरी का पता नहीं चला। जब रात को दुकान का स्टॉक मिलान किया गया तो दो हार गायब पाए गए। सीसीटीवी फुटेज में महिला चोरी करते हुए स्पष्ट दिख रही है।
17 Gamblers Arrested: बलौदाबाजार में जुए के अड्डे पर छापा, 17 गिरफ्तार, ₹1 लाख नकद जब्त
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला और उसके साथी की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। आसपास के इलाकों में पूछताछ जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



More Stories
Amit Shah Visit Chhattisgarh : 13 दिसंबर को अमित शाह और 22 दिसंबर को जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ आगमन, राज्य में हलचल तेज
Bhatti Kona Land Dispute : जमीन विवाद ने ली खतरनाक मोड़, भट्ठी कोना में परिवार पर हमला
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में दितवाह तूफान का असर जारी, बस्तर संभाग में बारिश के आसार बढ़े