Categories

January 25, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Gmail Schedule Send : Gmail का कमाल का ऑप्शन तय समय पर खुद भेजेगा ईमेल, भूलने का झंझट खत्म

Gmail Schedule Send , नई दिल्ली — सुबह 9 बजे भेजना था जरूरी ईमेल, लेकिन याद आया दोपहर में। मौका निकल गया। डील फिसल गई। Gmail का एक फीचर ऐसी गलती दोबारा नहीं होने देता। नाम है Schedule Send। स्मार्ट यूजर्स इसी वजह से इसे रोज इस्तेमाल कर रहे हैं।

CG NEWS : सुकमा-बीजापुर सीमा पर CRPF का बड़ा प्रहार, नक्सलियों के 2 डम्प तबाह

क्या है Gmail का Schedule Send फीचर?

यह फीचर आपको ईमेल लिखकर भविष्य की तारीख और समय पर भेजने की सुविधा देता है। मेल अभी लिखिए। भेजेगा Gmail, ठीक उसी वक्त जब आपने तय किया हो। ऑफिस रिपोर्ट हो, जॉब इंटरव्यू का मेल या क्लाइंट को रिमाइंडर—यह फीचर हर बार काम आता है।

कैसे करता है काम? आसान स्टेप्स

  • Gmail खोलें और ईमेल लिखें
  • Send बटन के पास मौजूद छोटे एरो पर क्लिक करें
  • Schedule Send चुनें
  • तारीख और समय सेट करें

बस। अब ईमेल समय पर जाएगा, चाहे आप मीटिंग में हों या सो रहे हों।

क्यों प्रोफेशनल्स इसे मिस नहीं करते

स्पोर्ट्स टीम की तरह सोचिए। मैच से पहले प्लान बनता है। टाइमिंग तय होती है। यही काम यह फीचर करता है। सही वक्त पर सही मैसेज।

  • वर्कफ्लो रहता है कंट्रोल में
  • डेडलाइन मिस होने का डर खत्म
  • इंटरनेशनल टाइम ज़ोन में काम आसान

मोबाइल यूजर्स के लिए भी राहत

Android और iPhone दोनों में यह फीचर मौजूद है। ऐप अपडेटेड होना चाहिए, बस इतना ही।

अब आगे क्या?

अगर आप अब तक हर जरूरी मेल आखिरी वक्त पर भेजते रहे हैं, तो यह फीचर आपकी आदत बदल देगा। Gmail धीरे-धीरे सिर्फ मेल ऐप नहीं रहा। यह अब एक पूरा प्रोडक्टिविटी टूल बन चुका है।

About The Author