Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Girl Trapped In The Rain: संघर्ष और साहस, बहाव में फंसी बच्ची को ग्रामीणों ने बचाया

Girl Trapped In The Rain कवर्धा, 11 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट चुका है। इसी बीच सहसपुर लोहारा ब्लॉक के ग्राम बड़ौदा खुर्द से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक स्कूली बच्ची नदी के दूसरी ओर फंस गई।

School Dispute :स्कूल में बवाल: टीचर की बदसलूकी से नाराज़ हुई छात्राएं, अभिभावकों ने किया विरोध

क्या हुआ था?

जानकारी के अनुसार, गांव में पुल की सुविधा न होने के कारण ग्रामीण, खासकर स्कूली बच्चे, प्रतिदिन उफनती नदी पार कर स्कूल जाने को मजबूर हैं। शनिवार सुबह, अचानक बारिश बढ़ने से नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया और एक छात्रा नदी के उस पार फंस गई।

President Murmu NSS Award : छग की रत्ना को राष्ट्रपति का सलाम, डॉ. नशीने को मिला राष्ट्रीय NSS अवार्ड

कैसे हुआ रेस्क्यू?

घटना की जानकारी मिलते ही गांववालों ने तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचित किया। ग्रामीणों और आपदा प्रबंधन दल की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बच्ची डरी हुई थी लेकिन सुरक्षित है।

About The Author