Categories

January 29, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

अमलीडीह

अमलीडीह में विकास कार्यों की सौगात: विधायक मोतीलाल साहू और महापौर मीनल चौबे ने किया करोड़ों के कार्यों का भूमिपूजन

अमलीडीह, रायपुर: राजधानी के डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52 में विकास की नई इबारत लिखते हुए आज विभिन्न निर्माण कार्यों का भव्य भूमिपूजन संपन्न हुआ। वार्ड के पुष्पांजलि कॉलोनी, कृष्णापुरी और विकास नगर में होने वाले इन कार्यों का शुभारंभ मुख्य अतिथि रायपुर ग्रामीण विधायक माननीय श्री मोतीलाल साहू के कर-कमलों से हुआ।

वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों का लगा जमावड़ा

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर माननीय श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि वार्ड के विकास के लिए नगर निगम पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर नगर निगम के सभापति माननीय श्री सूर्यकांत राठौर एवं एम.आई.सी. सदस्य (पीडब्ल्यूडी) माननीय श्री दीपक जायसवाल उपस्थित रहे।

अतिथियों ने फावड़ा चलाकर और शिलापट्ट का अनावरण कर विकास कार्यों की नींव रखी। कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता ने अतिथियों का आतिशबाजी और पुष्पहारों से भव्य स्वागत किया।

प्रमुख उपस्थिति एवं गणमान्य नागरिक

विकास के इस उत्सव में प्रशासनिक और राजनैतिक क्षेत्र के कई दिग्गज शामिल हुए, जिनमें प्रमुख नाम निम्नलिखित हैं:

  • श्री सचिन बी. मेघानी जी: अध्यक्ष, जोन क्रमांक 10, नगर पालिक निगम रायपुर।

  • श्री भीमवंत निषाद जी: अध्यक्ष, भाजपा माना मंडल।

  • श्री रविन्द्र सिंह ठाकुर जी: मीडिया प्रभारी, भाजपा जिला रायपुर।

  • समस्त पार्षदगण: जोन क्रमांक 10 के सभी निर्वाचित पार्षदों की गौरवमयी उपस्थिति रही।

क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं में होगा सुधार

स्थानीय पार्षद और अपील समिति सदस्य श्री विनय पंकज निर्मलकर ने इस अवसर पर बताया कि पुष्पांजलि कॉलोनी, कृष्णापुरी और विकास नगर में लंबे समय से बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की मांग की जा रही थी। आज से शुरू होने वाले इन कार्यों में मुख्य रूप से सड़कों का डामरीकरण/कांक्रीटीकरण और नाली निर्माण शामिल है, जिससे क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त होगी।

वार्ड वासियों में हर्ष का माहौल

कार्यक्रम के दौरान पुष्पांजलि कॉलोनी के अध्यक्ष सुभाष साहू एवं सचिव कमल माटा सहित भारी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे। विधायक मोतीलाल साहू ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, “रायपुर ग्रामीण का हर कोना विकास की मुख्यधारा से जुड़ेगा। पार्षद विनय पंकज के नेतृत्व में वार्ड 52 आदर्श वार्ड बनने की ओर अग्रसर है।”

अंत में पार्षद विनय पंकज निर्मलकर ने उपस्थित सभी अतिथियों और नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि तय समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे।

About The Author