Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Gariaband lightning accident: आकाशीय बिजली से एक ही दिन में चार मौतें, प्रशासन ने की पुष्टि

Gariaband lightning accident गरियाबंद/रायगढ़, 1 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ के दो जिलों गरियाबंद और रायगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य बाल-बाल बचे हैं। मौसम की यह कहर बरपाने वाली मार न सिर्फ इंसानों पर, बल्कि मवेशियों पर भी पड़ी है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी समारोह:PM मोदी RSS पर डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे


गरियाबंद में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत

गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के डोहेल गांव में बुधवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान:

  • डीलेश्वरी दुर्गा (43 वर्ष)

  • सूरजो बाई (60 वर्ष)

जानकारी के अनुसार, महिलाएं घर के बाहर पेड़ के नीचे बैठी हुई थीं, तभी अचानक बिजली गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ में बैठी एक गर्भवती महिला, एक बच्चा और अन्य दो लोग इस घटना में बाल-बाल बच गए। गांव में घटना के बाद शोक की लहर दौड़ गई है।

Religious freedom school controversy: आदर्श स्कूल में धार्मिक पहचान पर रोक, बाल आयोग ने तलब किया जवाब

रायगढ़ में भी बिजली गिरने से दो युवकों की मौत

इसी तरह की एक घटना रायगढ़ जिले में भी सामने आई, जहाँ दो युवक बकरियां चराने के लिए जंगल की ओर गए थे। मंगलवार दोपहर अचानक मौसम बिगड़ा और बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने लगी।
दोनों युवक पास के महुआ पेड़ के नीचे ठहरे हुए थे, तभी बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों के नाम:

  • आकाश किंडो (19 वर्ष)

  • लिबुर केरकेट्टा (19 वर्ष)

इस हादसे में तीन बकरियों की भी मौत हो गई।

About The Author