Gariaband lightning accident गरियाबंद/रायगढ़, 1 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ के दो जिलों गरियाबंद और रायगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य बाल-बाल बचे हैं। मौसम की यह कहर बरपाने वाली मार न सिर्फ इंसानों पर, बल्कि मवेशियों पर भी पड़ी है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी समारोह:PM मोदी RSS पर डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे
गरियाबंद में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत
गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के डोहेल गांव में बुधवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान:
-
डीलेश्वरी दुर्गा (43 वर्ष)
-
सूरजो बाई (60 वर्ष)
जानकारी के अनुसार, महिलाएं घर के बाहर पेड़ के नीचे बैठी हुई थीं, तभी अचानक बिजली गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ में बैठी एक गर्भवती महिला, एक बच्चा और अन्य दो लोग इस घटना में बाल-बाल बच गए। गांव में घटना के बाद शोक की लहर दौड़ गई है।
रायगढ़ में भी बिजली गिरने से दो युवकों की मौत
इसी तरह की एक घटना रायगढ़ जिले में भी सामने आई, जहाँ दो युवक बकरियां चराने के लिए जंगल की ओर गए थे। मंगलवार दोपहर अचानक मौसम बिगड़ा और बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने लगी।
दोनों युवक पास के महुआ पेड़ के नीचे ठहरे हुए थे, तभी बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों के नाम:
-
आकाश किंडो (19 वर्ष)
-
लिबुर केरकेट्टा (19 वर्ष)
इस हादसे में तीन बकरियों की भी मौत हो गई।
More Stories
Festival Special Train: पूजा पर स्टेशन नहीं होंगे पैक, SECR की ट्रेनों से बुकिंग का दबाव कम होगा
Wine Bottle Accident: युवक की कमर में घुसा शीशी का कांच, इलाज जारी
Restriction On Movement : एनीकट पर बह रहा था पानी , मिनी ट्रक में 30-40 लोग सवार