Gangster Mayank Singh , रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मीडिएटर और कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह को झारखंड से रायपुर लाया गया है। झारखंड पुलिस की टीम ने उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रायपुर पहुंचाया। रायपुर कोर्ट द्वारा जारी प्रोडक्शन वारंट के तहत मयंक सिंह को यहां लाया गया है, जहां आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ISRO : ISRO–AST SpaceMobile की साझेदारी से संचार तकनीक में आया ऐतिहासिक बदलाव
जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर मयंक सिंह झारखंड की एक जेल में बंद था। रायपुर पुलिस को उससे जुड़े कई गंभीर मामलों में पूछताछ करनी है। इसी को लेकर रायपुर कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट जारी कराया गया था। वारंट मिलने के बाद झारखंड पुलिस की विशेष टीम ने मयंक सिंह को अपनी हिरासत में लेकर सड़क मार्ग और अन्य सुरक्षा उपायों के साथ रायपुर पहुंचाया।
सूत्रों के मुताबिक, मयंक सिंह का नाम कई संगीन अपराधों में सामने आया है। वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए मीडिएटर की भूमिका निभाता रहा है और गैंग के अन्य सदस्यों के साथ संपर्क साधने, धमकी भरे कॉल, फिरौती और आपराधिक साजिशों में शामिल होने का आरोप है। रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में उससे जुड़े मामलों की जांच चल रही है।
रायपुर पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग कर सकती है, ताकि उससे विस्तार से पूछताछ की जा सके। माना जा रहा है कि पुलिस उसकी रिमांड लेकर गैंग के नेटवर्क, स्थानीय संपर्कों और अन्य आपराधिक गतिविधियों से जुड़े अहम खुलासे कर सकती है। गैंगस्टर की पेशी को देखते हुए रायपुर कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
Violence In CG : रायगढ़ में महिला TI पर हमला, ग्रामीण-पुलिस झड़प में बस फूंकी, हालात बेकाबू
CG News : जशपुर में शिक्षक के घर लूट की वारदात, नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक
CG News : कोरबा में आवारा कुत्तों के हमले से बछड़े की जान बची, मुस्लिम युवकों और गौ सेवा संस्था की तत्परता