Furnace blast रायगढ़ (छत्तीसगढ़) | 23 अक्टूबर 2025| रायगढ़ जिले में एक बार फिर औद्योगिक हादसा हुआ है। तराईमाल स्थित एनआरवीएस (NRVS) फैक्ट्री में गुरुवार सुबह फर्नेस ब्लास्ट होने से तीन मजदूर झुलस गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे रायपुर रेफर किया गया है।घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मजदूरों में दहशत फैल गई।
Andhra Pradesh Accident : कारण बाइक का टकराव – बस के फ्यूल टैंक में फंसी बाइक से भड़की आग
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, एनआरवीएस फैक्ट्री में रोज़ की तरह सुबह काम चल रहा था। करीब सुबह 7 बजे SMS फर्नेस में अचानक तेज धमाका हुआ।उस वक्त पास में काम कर रहे तीन मजदूर जिनमें रामनारायण यादव (40 वर्ष), निवासी आज़मगढ़, उत्तर प्रदेश शामिल हैं उसकी चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए।
CISF lathi charge: भू-विस्थापितों पर CISF का लाठीचार्ज, गेवरा खदान में कई लोग घायल
घायल मजदूरों की स्थिति
फैक्ट्री प्रबंधन ने तुरंत तीनों घायलों को जिंदल फोर्टिस अस्पताल, रायगढ़ पहुंचाया।जहाँ डॉक्टरों ने रामनारायण यादव को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया।बाकी दो मजदूरों का इलाज रायगढ़ में जारी है।



More Stories
Jagdalpur Temple Theft Case : जगदलपुर मंदिर चोरी केस में बड़ा खुलासा, चोर का CCTV फुटेज जारी
NH-30 Accident : नेशनल हाईवे-30 बना मौत का रास्ता ट्रक-कार टक्कर में डॉक्टर की जान गई
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप