Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Fraud case: 1% रिटर्न के जाल में फंसे ग्रामीण, 6 करोड़ की ठगी की गई

Fraud case जशपुर (छत्तीसगढ़), 19 अक्टूबर 2025 — छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी ने किसानों और आम निवेशकों को रोजाना 1% ब्याज का लालच देकर करोड़ों रुपए की ठगी कर ली। अब तक सामने आए आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने करीब 6 करोड़ रुपए की ठगी की है। इस घोटाले का सबसे बड़ा शिकार एक स्थानीय किसान निकला, जिसने अकेले 1.80 करोड़ रुपए गंवा दिए।

Maoist Rehabilitation :अब गणपति, देवजी और हिड़मा फोर्स के निशाने पर

पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मास्टरमाइंड अब भी फरार है। शुरुआती पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने कई गांवों में एजेंटों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों को निवेश के लिए प्रलोभन दिया। कंपनी ने दावा किया था कि वह शेयर बाजार और क्रिप्टो ट्रेडिंग के ज़रिए मोटा मुनाफा कमा रही है और निवेशकों को रोज़ाना 1% तक ब्याज देगी।

ऐसे हुई ठगी की शुरुआत

ग्रामीण इलाकों में कंपनी ने विशेष कैंप और ऑनलाइन ग्रुप्स बनाकर किसानों, छोटे व्यापारियों और महिलाओं को जोड़ा। कुछ शुरुआती निवेशकों को कुछ समय तक भुगतान कर विश्वास भी जीता गया। जैसे ही बड़ी संख्या में निवेश आ गया, कंपनी के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म बंद हो गए और संचालक फरार हो गए।

Deadly Attack: उर्स की रौशनी में छाया खून का साया, युवक पर बेरहमी से हमला

किसानों की मेहनत की कमाई गई लुट

जिन लोगों ने अपनी जमीन बेचकर या लोन लेकर निवेश किया था, अब वे सबसे ज्यादा परेशान हैं। 65 वर्षीय किसान रामनारायण सिंह ने बताया, “बेटे की पढ़ाई और खेत के विस्तार के लिए पैसे जोड़े थे। सब कुछ चला गया। अब भरोसा भी नहीं बचा।”

About The Author