इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 29 मई को खेले गए पहले क्वालीफायर मैच में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस सीजन RCB का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा, खासकर उन्होंने लीग स्टेज में बाहर के सभी 7 मैच जीतकर अपनी ताकत साबित की। टीम की सफलता में चार ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्होंने पिछले साल के IPL फाइनल में भी हिस्सा लिया था।
इन चार खिलाड़ियों में भुवनेश्वर कुमार, फिल साल्ट, मयंक अग्रवाल और सुयश शर्मा शामिल हैं। IPL 2024 के फाइनल में ये सभी खिलाड़ी अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे थे — भुवनेश्वर कुमार और मयंक अग्रवाल सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे, जबकि फिल साल्ट और सुयश शर्मा कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे।
RCB के लिए ये चारों खिलाड़ी इस सीजन बेहतरीन साबित हुए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने 15 मैचों में 13 विकेट लिए, जबकि क्वालीफायर-1 में सुयश शर्मा का गेंदबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन रहा। फिल साल्ट ने टीम को हर मैच में मजबूत शुरुआत दी, और मयंक अग्रवाल ने भी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लीग स्टेज के आखिरी मैच में अहम पारी खेलकर RCB को टॉप-2 पोजीशन दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस वजह से RCB ने अपने लिए एक मजबूत और संतुलित टीम बनाई है, जिसने इस सीजन फाइनल तक का सफर तय किया है।
More Stories
पीवी सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-2 खिलाड़ी को दी मात, विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में अंतिम 8 में बनाई जगह
Commonwealth Games 2030 : कैबिनेट ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 के लिए भारत की दावेदारी को मंजूरी दी
अनिमेष कुजूर ने रचा इतिहास, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बनाई अपनी जगह, टोक्यो में बिखेरेंगे जलवा