Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

सड़क दुर्घटना में चार जिंदगियां खत्म, गड्ढों और तेज रफ्तार ने ली जान

बारां। राजस्थान के बारां जिले में शनिवार देर रात नेशनल हाईवे-27 पर एक भीषण सड़क हादसे में चार युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब कार सवार गड्ढा बचाने की कोशिश कर रहे थे।

15 मिनट में 26 फुट बढ़ा जलस्तर: नदी के तांडव से तबाही, 51 की मौत, हजारों घर जलमग्न

जानकारी के अनुसार, लखनऊ से कोटा जा रही कार गजनपुरा स्थित हाड़ौती पैनोरमा के पास अचानक असंतुलित होकर आगे चल रही पिकअप में घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और आगे की सीट पर बैठे लोग बुरी तरह फंस गए।

बारां डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवती जया शर्मा ने कोटा के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  • नमन चतुर्वेदी (25) – लखनऊ, उत्तर प्रदेश

  • राहुल प्रकाश (30) – दिल्ली

  • अंशिका मिश्रा (25) – गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

  • जया शर्मा (25) – लखनऊ, उत्तर प्रदेश

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाकर कार में फंसे शवों और घायलों को बाहर निकाला। सभी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

About The Author