बेंगलुरु. कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की डेड बॉडी रविवार को बेंगलुरु स्थित घर में मिली थी। सूत्रों के मुताबिक मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक पति-पत्नी के बीच दोपहर में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों में बढ़ेगा पारा, आज बिजली गिरने और हल्की बारिश की संभावना
NDTV के मुताबिक इसके बाद पत्नी पल्लवी ने ओम प्रकाश पर मिर्च पाउडर फेंक दिया था। उन्हें बांधा और फिर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। 68 वर्षीय ओम प्रकाश पर कांच की बोतल से भी हमला किया गया था।
‘पति घर में बंदूक लेकर घूमते हैं’ इधर, परिजन ने बताया कि पल्लवी अपने डर को लेकर बात करती थीं। पल्लवी ने दावा किया था कि उनके पति उन पर हमला कर सकते हैं। पल्लवी ने परिजन से ये भी कहा था कि मेरे पति अक्सर घर में बंदूक लेकर घूमते रहते हैं। लोगों का ये भी कहना है कि पल्लवी अक्सर भ्रम की स्थिति में रहती थीं और बिना मतलब की बातों से चिंता में पड़ जाती थीं।
पुलिस ने पत्नी से 12 घंटे पूछताछ की सूत्रों के अनुसार, हत्या के बाद ओम प्रकाश की पत्नी पल्लवी ने एक अन्य अफसर की पत्नी से बात की और उसे अपने पति की हत्या के बारे में बताया। पल्लवी ने उससे कहा- मैंने राक्षस को मार दिया। हत्या होने के बाद बाद पुलिस क्राइम सीन पहुंची। पल्लवी (पत्नी) और बेटी को हिरासत में लिया और करीब 12 घंटे पूछताछ की।
जानकारी के मुताबिक, ओम प्रकाश के शरीर, पेट और छाती पर चाकू के कई घाव हैं।
More Stories
अमित शाह पर टिप्पणी के बाद महुआ मोइत्रा फंसी, FIR दर्ज
जम्मू-कश्मीर को दहलाने की साजिश रच रहे दो आतंकी गिरफ्तार, गोला-बारूद समेत भारी मात्रा में हथियार भी बरामद
राहुल का नाम लिए बिना रिजिजू बोले-वे चर्चा नहीं चाहते:ये सिर्फ पॉलिटिकल ड्रामा, इससे विपक्ष का नुकसान, हमारा बहुमत