रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel ने गिरफ्तारी से बचने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है। शराब, कोयला और महादेव सट्टा एप जैसे मामलों में नाम सामने आने के बाद पूर्व सीएम बघेल ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की शक्तियों और अधिकार क्षेत्र को चुनौती दी गई है। याचिका में पूर्व सीएम बघेल ने मांग की है कि उन्हें इन मामलों में गिरफ्तार न किया जाए और जांच में सहयोग करने का अवसर दिया जाए. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सोमवार को सुनवाई होनी है।
Bhupesh Baghel ने अपनी याचिका में उल्लेख किया कि जिस तरह उनके बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी राजनीतिक द्वेष के तहत की गई, उसी तरह उन्हें भी निशाना बनाया जा सकता है। आशंका जताई है, कि केंद्रीय एजेंसियां राजनीतिक प्रतिशोध के तहत कार्रवाई कर सकती है।
Chaitanya Baghel की जमानत याचिका पर भी होगी सुनवाई
पूर्व सीएम Baghel के बेटे Chaitanya Baghel की दाखिल जमानत याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई होनी है। Chaitanya की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि न तो उनका नाम ED की एफआईआर में है और न ही किसी के बयान में, इसके बावजूद राजनीतिक द्वेष के तहत उनकी गिरफ्तारी की गई. फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं. उनका नाम ईडी की एफआईआर में नहीं है।
3 August : World Friendship Day एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनायें
More Stories
सावन की पावन बेला में CM विष्णुदेव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक
नया सफर… रायपुर-जबलपुर के बीच शुरू हुई इंटरसिटी ट्रेन सेवा, सीएम साय ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…
यूपी के Gonda में दर्दनाक सड़क हादसा, कार नहर में गिरी, 11 लोगों की मौत