Food Poisoning , बिलासपुर | दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के बिलासपुर जोन में आयोजित ‘स्पोर्ट्स एंड कल्चरल मीट’ के समापन समारोह का रंग उस समय फीका पड़ गया, जब रात के भोजन के बाद बड़ी संख्या में रेल अधिकारी और उनके परिवार के सदस्य बीमार पड़ गए। जानकारी के अनुसार, फूड पॉइजनिंग के कारण करीब 100 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ी है, जिन्हें आनन-फानन में रेलवे के केंद्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
Food Poisoning : रेलवे के स्पोर्ट्स मीट में बड़ा हादसा, डिनर के बाद 100 से अधिक रेल अफसर और परिजन फूड पॉइजनिंग का शिकार

समापन समारोह के बाद बिगड़ी स्थिति
बिलासपुर डिवीजन में पिछले तीन दिनों से इस भव्य स्पोर्ट्स और कल्चरल मीट का आयोजन किया जा रहा था। रविवार शाम इस आयोजन का अंतिम दिन था, जिसमें बिलासपुर के अलावा रायपुर और नागपुर डिवीजन, मोतीबाग और जोन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सपरिवार हिस्सा लिया। दिन भर चले खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद रात में न्यू रेल क्लब ऑडिटोरियम और अन्य चुनिंदा स्थानों पर भव्य रात्रिभोज का प्रबंध किया गया था। बताया जा रहा है कि देर रात भोजन करने के कुछ समय बाद ही कई अधिकारियों, उनकी पत्नियों और बच्चों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी।

अस्पताल में मची अफरा-तफरी
जैसे-जैसे बीमारों की संख्या बढ़ने लगी, रेलवे कॉलोनी और कार्यक्रम स्थलों पर हड़कंप मच गया। पीड़ितों को तुरंत रेलवे केंद्रीय चिकित्सालय ले जाया गया। रात भर एम्बुलेंस और निजी वाहनों से मरीजों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। वर्तमान में डॉक्टरों की एक विशेष टीम सभी प्रभावितों की निगरानी कर रही है। हालांकि, राहत की बात यह है कि अधिकांश मरीजों की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने से व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

आयोजन के प्रमुख केंद्र
यह आयोजन शहर के विभिन्न स्थानों पर फैला हुआ था:
-
सेकेरसा (SECRSA) ग्राउंड: खेल प्रतियोगिताओं के लिए।
-
नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट (NEI): सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए।
-
न्यू रेल क्लब ऑडिटोरियम: मुख्य समारोह और भोज के लिए।



More Stories
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार
History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR