Categories

December 2, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

फर्जी ट्रांसफर आदेश से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, NHM कर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

रायगढ़। जिले के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एक NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मी द्वारा फर्जी ट्रांसफर आदेश बनवाकर खुद का ट्रांसफर कर लेने का मामला सामने आया है। विभाग के बड़े अधिकारियों ने आदेश की पुष्टि किए बिना ही उसे कार्यमुक्त कर दिया, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया।

Lakshmi Rajwada : प्रदेश की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

मामला कैसे सामने आया

फर्जी ट्रांसफर का खुलासा लगभग पखवाड़े बाद हुआ, जब राज्य सरकार की ओर से जानकारी मिली कि ऐसा कोई भी ट्रांसफर आदेश कभी जारी ही नहीं हुआ था। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है।

आरोपी और फर्जी आदेश

मामले में आरोपी रामसेवक साहू, जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जतरी में ग्रामीण चिकित्सा सहायक के पद पर कार्यरत था, ने 13 अगस्त को सीएमएचओ ऑफिस में एक फर्जी तबादला आदेश जमा किया। इसमें उसका ट्रांसफर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छुरी, जिला कोरबा बताया गया। इस आदेश के आधार पर विभाग ने उसे कार्यमुक्त कर दिया।

About The Author