रायपुर/शहडोल। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहडोल जिले में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें छत्तीसगढ़ की तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घटना शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जोरा गांव की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के रहने वाले लोग अयोध्या दर्शन कर तूफान वाहन से लौट रहे थे। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। जोरदार टक्कर में वाहन के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में गायत्री कवर (55 वर्ष), मालती पटेल (50 वर्ष) और इंदिरा बाई की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन में कुल 20 लोग सवार थे। चार गंभीर घायलों को सिविल अस्पताल ब्यौहारी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया।



More Stories
भारत-साउथ अफ्रीका वनडे के लिए टीम रायपुर पहुंची, कोहली को देखकर फैन हुई भावुक; आज शाम दोनों टीमें करेंगी प्रैक्टिस
Chhattisgarh BJP : हर विधानसभा में संगठन को मजबूत करने की रणनीति
Mahasamund Crime News : महासमुंद में ठगी का रैकेट पकड़ा गया, शिवा साहू की मां भी हिरासत में