रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। वीडियो में दोनों पक्षों के युवक एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते दिखाई दे रहे हैं। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग गुरुवार रात को थाने पहुंच गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। फिलहाल पुलिस ने एक पक्ष के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
क्या है पूरा मामला?
घटना की रिपोर्ट बायसी निवासी तुषार राय (19 वर्ष) ने दर्ज कराई है। तुषार ने बताया कि वह अपने दोस्तों विजन मंडल, बलवान सिंह कोमरे, गोलू भक्ता, प्रेम मंडल और अमन दास के साथ खर्रा नहाने गया था। उसी दौरान वहां मौजूद राजा और उसके साथियों का खर्रा में काम कर रहे कुछ मजदूरों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसला यात्री, RPF निरीक्षक की सतर्कता से टली बड़ी घटना – देखें वीडियो
तुषार का कहना है कि जब विवाद हुआ, तो उन्होंने राजा का साथ नहीं दिया, जिससे राजा और उसके साथी नाराज़ हो गए। इसी के बाद विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया, जो पास के एक CCTV कैमरे में कैद हो गया है।
पुलिस की कार्रवाई
धरमजयगढ़ पुलिस ने तत्काल CCTV फुटेज की जांच कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल एक पक्ष से शिकायत मिली है, दूसरे पक्ष से शिकायत मिलने का इंतजार है, जिसके बाद मामले में और गिरफ्तारी हो सकती है।



More Stories
Korba Crime News : कोरबा में चरित्र शंका पर शराबी पति का खूनी हमला, पत्नी और बेटी गंभीर, आरोपी फरार
Chhattisgarh Polo Team : CM विष्णु देव साय ने विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान
District President : बालोद में सनसनी राजनीतिक नेता की कार को बदमाश ने लगाई आग रात में भड़क उठी लपटें, जिला अध्यक्ष की कार जलकर खाक