दुर्ग: जिले से महिला मजदूर के आत्महत्या का मामला सामने आया है. एनएसपीसीएल पुरैना के पावर प्लांट के अंदर कार्यरत महिला मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सुरक्षा गार्ड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. फिलाहाल पुलिस को शव के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ED छापे के बीच विधानसभा भवन पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सदन के भीतर लगे जिंदाबाद के नारे…
जानकारी के अनुसार, एनएसपीसीएल पुरैना के पावर प्लांट में 54 साल की रामेश्वरी साहू करीब 15 साल काम कर रही थी. रामेश्वरी ने प्लांट के अंदर ही कार्य स्थल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. आत्महत्या का कारण अबतक सामने नहीं आ पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सावन में शुक्रवार के दिन जरूर जपें यह मंत्र, भर जाएगी घर में तिजोरी
नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि एनएसपीसीएल प्लांट में कार्यरत महिला मजदूर रामेश्वरी साहू उम्र 54 वर्ष डुंडेरा निवासी में आज शाम को प्लांट के अंदर ही कार्य स्थल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुरानी भिलाई पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया.



More Stories
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार
History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR