रायपुर: राजधानी रायपुर में पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसी महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महिला की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई मृतिका की बहन की शिकायत पर की गई है।
बड़ा हादसा टला: जिस रास्ते से गुजरने वाले थे सचिन पायलट, वहां गिरा पेड़
जानकारी के मुताबिक, कैलाशपुरी निवासी कुंती गुप्ता (30) का उसके पति रामराज गुप्ता के साथ आए दिन विवाद होता था। आरोप है कि रामराज अक्सर अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था और मारपीट भी करता था। घरेलू कलह से परेशान होकर कुंती ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
घटना के समय जब पड़ोसियों को घर से धुआं और चीखने की आवाज सुनाई दी, तो उन्होंने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। कुंती को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। कुछ दिनों तक चले इलाज के बाद कुंती ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतिका की बहन ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी बहन को उसका पति लंबे समय से दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने रामराज गुप्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 498-ए (दहेज प्रताड़ना) और 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है।



More Stories
Mahasamund Crime News : महासमुंद में ठगी का रैकेट पकड़ा गया, शिवा साहू की मां भी हिरासत में
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट बैठक 3 दिसंबर को, कई अहम फैसलों पर हो सकती है चर्चा
Jashpur robbery case : 13 लाख रुपये की लूट का मामला, जशपुर में ट्रक चालक दावा, पुलिस जांच में जुटी