Categories

October 15, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

बाप ने बेटे को उतारा मौत के घाट, पत्नी को दी ‘मर्डर की लाइव सूचना’

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करजी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने ही दो वर्षीय मासूम बेटे को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

बड़ा हादसा टला: जिस रास्ते से गुजरने वाले थे सचिन पायलट, वहां गिरा पेड़

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी जुगलाल सिंह किसी पारिवारिक विवाद के चलते गुस्से में आपा खो बैठा और अपने नन्हे बेटे को जमीन पर पटक दिया। गंभीर रूप से घायल मासूम को परिजन तत्काल मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय, अंबिकापुर लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों की कोशिशें नाकाम रहीं और इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।

घटना के बाद बच्चे की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है, और लोग इस निर्मम हत्या से स्तब्ध हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी जुगलाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे की वास्तविक वजह क्या थी — पारिवारिक विवाद, मानसिक असंतुलन या नशे की लत।

About The Author