मुंगेली। जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बुधवार को हुई एक युवक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा लिया, जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ. युवक की हत्या के पीछे उसके अपने परिजन ही निकले. बेटे की मौत पर रोने वाला पिता ही उसका कातिल निकला और उसका साथ उसके सगे चाचा ने दिया. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा दिया है.
जानकारी के अनुसार, पथरिया थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कंचनपुर निवासी शिवचरण श्रीवास ने बुधवार रात करीब 11 बजे गांव के कोटवार के घर पहुंचकर सूचना दी कि उसका बेटा भोला श्रीवास घर के आंगन में खून से लथपथ पड़ा है. कोटवार जब शिवचरण के घर पहुंचा, तो उसने देखा कि भोला श्रीवास के सिर, पीठ, पैर, हाथ और भुजाओं में लाठी जैसी किसी वस्तु से हमला किया गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
गांवों को मिलेगा खेल प्रोत्साहन, नेताम के प्रस्ताव पर बनेगा इंडोर और क्रिकेट स्टेडियम
शुरुआत में शिवचरण ने मामले को अज्ञात हमलावर द्वारा की गई हत्या बताया, जिसके आधार पर कोटवार की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की. लेकिन विवेचना के दौरान चौकाने वाले तथ्य सामने आए. जांच के दौरान पता चला कि मृतक भोला श्रीवास (25 वर्ष) का अक्सर अपने पिता शिवचरण श्रीवास से विवाद होता था. घटना वाले दिन भी भोला शराब के नशे में घर पहुंचा और पिता को गाली-गलौज करने लगा. इसी दौरान चाचा राजेंद्र श्रीवास ने बीच-बचाव किया और हाथापाई शुरू हो गई.
पूछताछ में शिवचरण ने स्वीकार किया कि गुस्से में आकर उसने आंगन में रखे बांस के डंडे से बेटे को 5-6 बार मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद चाचा राजेंद्र ने सबूत मिटाने के लिए डंडे को पास के पुलिया के नीचे छिपा दिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 238(ख), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.



More Stories
Mohla Area Alert : शेर ने गाय पर किया हमला, वन विभाग ने जारी किया चेतावनी
IND vs SA ODI : स्टेडियम के आसपास कड़ी सुरक्षा, कई प्रतिबंध लागू
Bemetra Placement Camp 2025 : 62 पदों पर भर्ती, युवाओं के लिए सुनहरा रोजगार अवसर