मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर हरभजन मान हाल ही में एक बड़े हादसे में बाल-बाल बचे हैं। हरभजन मान दिल्ली में शो करने के बाद अपने बेटे के साथ चंडीगढ़ जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। सिंगर की गाड़ी सोमवार की सुबह 5 बजे के करीब दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे NH-44 पर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार पलट गई और इसके परखच्चे उड़ गए। लेकिन, राहत की बात ये है कि इस दुर्घटना में हरभजन मान और उनके बेटे बाल-बाल बच गए। कार में हरभजन के साथ उनके बेटे, बॉडीगार्ड और ड्राइवर मौजूद थे और सभी सुरक्षित हैं।
कौशल से समृद्धि की ओर–युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर CM साय का विशेष जोर
दिल्ली से चंडीगढ़ जाते वक्त हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि सिंगर अपने बेटे अवकाश मान के साथ दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे थे। सुबह के पांच बजे के करीब जब उनकी कार जब हाईवे पर पहुंची तो उनकी कार के सामने एक गाय आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने अचानक गाड़ी घुमा दी और ये डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि पूरी कार के परखच्चे उड़ गए। लेकिन, इस हादसे में हरभजन मान और उनके बेटे बच गए, उन्हें कुछ मामूली चोटें आई हैं।
हरभजन मान और उनके बेटे अवकाश सुरक्षित हैं
घटना के दौरान आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत सिंगर और उनके साथ मौजूद अन्य लोगों को कार से निकाला और दूसरी कार से उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। भले ही हरभजन मान और उनके बेटे इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए, लेकिन घटना ने हरभजन मान के फैंस को चिंतित कर दिया है। सिंगर के फैन उनके पोस्ट्स पर कमेंट्स के जरिए उनकी सेहत जानना चाह रहे हैं। हालांकि, अब तक सिंगर या उनकी टीम की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
शुभमन गिल ने बना दिए 750 से ज्यादा रन, फिर भी सुनील गावस्कर से पीछे, ये है पूरा मामला
सिंगिंग के साथ-साथ एक्टिंग में भी हिट
बता दें, हरभजन मान ने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं और भारत के साथ-साथ विदेशों में भी बेहद मशहूर हैं। अक्सर देश-विदेश में उनके शो होते रहते हैं। पंजाब के बठिंडा में जन्में हरभजन मान ने 2002 में पंजाबी फिल्म ‘जी आया नूं’ से फिल्मी दुनिया में एंट्री ली थी और इसके बाद ‘असां नूं मान वतन दा’, ‘मिट्टी वजां मारदी’, ‘मेरा पिंड माई होम’ और ‘हीर रांझा’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया।
More Stories
ये वीडियो देख युजवेंद्र चहल की छाती पर लोटेंगे सांप? मिस्ट्री मैन संग दिखी नई गर्लफ्रेंड महवश, ऐसा है लोगों का रिएक्शन
लबूबू के आते ही शैतानी हरकत करने लगा बेटा, भारती सिंह का ठनका माथा, आग में जलाकर खाक कर दी गुड़िया
मशहूर एक्टर का निधन, होटल के कमरे में पाए गए मृत, पुलिस ने जताया इस बात का शक