साउथ सिनेमा से एक और दुखद खबर सामने आई है। मलयालम सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और मिमिक्री कलाकार कलाभवन नवास अब इस दुनिया में नहीं रहे। अभिनेता शुक्रवार शाम चोट्टानिकारा स्थित एक होटल के कमरा में मृत मिले। यह घटना तब सामने आई जब होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जहां नवास एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में ठहरे हुए थे। नवास को शुक्रवार शाम को चेक आउट करना था, लेकिन जब वह चेक आउट के लिए लंबे समय तक रिसेप्शन में नहीं पहुंचे तो होटल के कर्मचारी उनके कमरे में पहुंचे, जहां वह बेहोशी की हालत में पाए गए।
Chhattisgarh News: तहसीलदारों का ये कैसा धरना, छुट्टी के दिन हड़ताल की भी छुट्टी
बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे कलाभवन नवास
पुलिस ने बताया कि अभिनेता को पास ही के अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस बात का संदेह जताया है कि एक्टर को दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि, अब तक अभिनेता की मौत के पुख्ता कारण सामने नहीं आए हैं और न ही उनके कमरे में कोई संदिग्ध वस्तु मिली है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी नवास ने मलयालम सिनेमा में मिमिक्री कलाकार, प्लेबैक सिंगर और अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बनाई और अपने काम के लिए तारीफें भी बटोरीं।
छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार ननों की जमानत मंजूर
इन फिल्मों में किया काम
बता दें, कलाभवन ने 1995 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वह पहली बार मलयालम फिल्म ‘चैतन्यम’ में नजर आए थे। उन्होंने जिन फिल्मों में अभिनय किया, उनमें जूनियर मैंड्रेक, चंदामामा, मिमिक्स एक्शन 500, वन मैन शो, मट्टुपेटी मचान जैसी चर्चित फिल्में शामिल हैं। वह आखिरी बार फिल्म डिटेक्टिव उज्जवलन में नजर आए थे। इसके अलावा वह कई टीवी शोज का भी हिस्सा रह चुके थे। अभिनेता के निधन की खबर से उनके फैंस और इंडस्ट्री शोक में है। सोशल मीडिया पर अभिनेता के फैंस उनके अचानक निधन को लेकर शोक व्यक्त करते दिखे। वहीं मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी कलाभवन नवास के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
More Stories
Pankaj Dheer : टीवी इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, नहीं रहे ‘महाभारत’ के कर्ण पंकज धीर
Agastya Nanda’s theatrical debut : श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी
Bihar Elections: दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की बहन को मिला माले का टिकट