Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

सामाजिक मंच पर राजनीतिक टोका-टाकी से भड़के पूर्व मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel, बोले- ‘सम्मान नहीं दे सकते तो मत बुलाओ’

बालोद। बालोद जिले में कुर्मी क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के पूर्व Bhupesh Baghel बघेल उस समय नाराज हो गए, जब उन्हें मंच से राजनीतिक मुद्दों पर बोलने से रोका गया। नाराजगी जाहिर करते हुए भूपेश बघेल ने मंच से ही कहा कि अगर सम्मान नहीं दे सकते तो बुलाया ही मत करो।

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री मंच से संबोधन के दौरान किसान और धान से जुड़े मुद्दों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साध रहे थे। इसी दौरान कार्यक्रम में मौजूद एक पदाधिकारी ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा कि यह एक सामाजिक कार्यक्रम है और यहां राजनीतिक विषयों पर चर्चा नहीं की जानी चाहिए। इस पर भूपेश बघेल भड़क गए और उन्होंने सवाल उठाया कि किसान के हित की बात करना राजनीति कैसे हो गया।

Nitin Nabin : आज नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद नितिन नबीन बन सकते हैं BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष

भूपेश बघेल ने कहा कि मंच पर दूसरे दल के लोग बैठे हैं, जिन्हें उनकी बातों से आपत्ति हो रही है, लेकिन वह किसानों की समस्याओं पर बोलना बंद नहीं करेंगे। बताया जा रहा है कि मंच पर मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख ने उन्हें राजनीतिक चर्चा से बचने की सलाह दी थी।

भाजपा सरकार पर साधा निशाना

यह कार्यक्रम 18 जनवरी को सरदार वल्लभभाई पटेल मैदान में आयोजित कुर्मी क्षत्रिय समाज के वार्षिक सम्मेलन का था, जिसमें भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। अपने संबोधन में उन्होंने धान खरीदी व्यवस्था और धान से भरे ट्रकों के गायब होने के मामलों को लेकर भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में धान खरीदी को लेकर किसानों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धान उठाव और खरीदी प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी है, जिसका सीधा नुकसान अन्नदाताओं को हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार का पूरा सिस्टम फेल हो चुका है।

About The Author