Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Elvish Yadav : एल्विश की वापसी: गाड़ी रोककर ‘जय श्री राम’ के नारे, बिग बॉस विनर का शो रद्द होने पर मची भगदड़

अंबिकापुर (छत्तीसगढ़): नवरात्रि के मौके पर अंबिकापुर में आयोजित एक गरबा कार्यक्रम में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब यूट्यूबर और बिग बॉस विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को लेकर हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध प्रदर्शन किया। भारी विरोध और नारेबाजी के चलते एल्विश यादव को बिना मंच पर आए ही अपनी गाड़ी से शहर छोड़कर वापस लौटना पड़ा।

Actor Vijay : भगदड़ के बाद जागे विजय! बोले- ‘अपूरणीय क्षति’, पीड़ितों को देंगे ₹20-20 लाख

क्या हुआ घटनाक्रम?

अंबिकापुर के एक निजी होटल में शनिवार, 27 सितंबर को ‘जश्न डांडिया’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें एल्विश यादव को विशेष प्रस्तुति देनी थी। उनके अलावा रविवार (28 सितंबर) को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजली अरोड़ा का कार्यक्रम भी प्रस्तावित था।

  • विरोध प्रदर्शन: कार्यक्रम शुरू होने से ठीक पहले, विश्व हिंदू परिषद (VHP) और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने एल्विश यादव और अंजली अरोड़ा के पोस्टर जलाए और उन पर “अश्लीलता फैलाने” और “धार्मिक आयोजनों में फूहड़ता लाने” का आरोप लगाया।
  • गाड़ी को घेरा: जब एल्विश यादव होटल पहुँचे, तो प्रदर्शनकारियों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और “जय श्री राम” के नारे लगाए। स्थिति तनावपूर्ण होते देख पुलिस प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा।
  • वापस लौटना पड़ा: सुरक्षा कारणों और बढ़ते विरोध को देखते हुए एल्विश यादव को होटल में प्रवेश किए बिना ही पुलिस की मौजूदगी में शहर से बाहर भेज दिया गया।
  • कार्यक्रम रद्द: एल्विश यादव के वापस लौटने के बाद आयोजकों ने मजबूरन उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया। इसी विरोध के चलते रविवार को होने वाला अंजली अरोड़ा का शो भी निरस्त कर दिया गया है।

आयोजकों को हुआ भारी नुकसान

आयोजकों ने बताया कि उन्होंने एल्विश यादव की फीस के रूप में लगभग ₹22 लाख का भुगतान किया था, जो कार्यक्रम रद्द होने से फंस गया है।

पैसे वापस माँग रहे लोग

इस कार्यक्रम के लिए पास की कीमत ₹800 से लेकर ₹25,000 (वीवीआईपी पास) तक रखी गई थी। लाखों रुपये के पास बिक चुके थे। कार्यक्रम रद्द होने के बाद, पास खरीदने वाले हजारों युवाओं और दर्शकों में भारी निराशा है और उन्होंने आयोजकों से टिकट के पैसे वापस लौटाने की माँग की है।

हिंदू संगठनों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि नवरात्रि जैसे पवित्र त्योहार में फूहड़ता फैलाने वाले कलाकारों के कार्यक्रम किसी भी कीमत पर नहीं होने दिए जाएंगे।

About The Author