Elephant Riot बलौदाबाजार, 23 अक्टूबर 2025 — छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बारनवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र के पास एक हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत हो गई। यह घटना बुधवार शाम की है जब 68 वर्षीय कनकु राम पिता चमरू लाल, निवासी ग्राम हरदी, खेत की रखवाली के लिए जा रहे थे।
Murder case: रंगोली बिगाड़ने से बढ़ा विवाद, जीजा-साले ने युवक की चाकू मारकर हत्या की
वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कक्ष क्रमांक 108 के समीप डीके जंक्शन बेरियर के पास हुई। मौके पर मौजूद चौकीदार नंद कुमार ध्रुव ने मृतक को आगाह किया था कि क्षेत्र में एक एकल (लोनर) हाथी घूम रहा है, इसलिए आगे न जाएं, लेकिन चेतावनी के बावजूद कनकु राम आगे बढ़ गए और अचानक हुए हाथी के हमले में उनकी मौत हो गई।
Murder case: रंगोली बिगाड़ने से बढ़ा विवाद, जीजा-साले ने युवक की चाकू मारकर हत्या की
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और हाथी मित्र दल के सदस्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के ग्रामीणों को सतर्क रहने और हाथियों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी।
घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।



More Stories
NH-30 Accident : नेशनल हाईवे-30 बना मौत का रास्ता ट्रक-कार टक्कर में डॉक्टर की जान गई
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
Weather Changed : सर्दी हुई कमजोर, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को राहत