रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सुनील स्पंज प्राइवेट लिमिटेड की 77 लाख 51 हजार रुपए की अचल संपत्ति को सीज कर लिया है। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत की गई है।
महिला नगर सैनिक हत्याकांड की CBI जांच की मांग, आदिवासी विकास परिषद ने सौंपा राष्ट्रपति को ज्ञापन
ईडी ने इस कार्रवाई की जानकारी अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर साझा की है। पोस्ट के अनुसार, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी जांच के दौरान सुनील स्पंज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अर्जित की गई अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, ईडी की यह कार्रवाई उस व्यापक जांच का हिस्सा है, जिसमें कंपनी के खिलाफ अवैध लेन-देन और काले धन को सफेद करने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। फिलहाल ईडी की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
प्रवर्तन निदेशालय की यह सख्त कार्रवाई आर्थिक अपराधों के खिलाफ जारी अभियान का हिस्सा मानी जा रही है, जिससे ऐसे मामलों में शामिल कंपनियों और व्यक्तियों पर लगाम कसने की कोशिश की जा रही है।



More Stories
Jagdalpur Temple Theft Case : जगदलपुर मंदिर चोरी केस में बड़ा खुलासा, चोर का CCTV फुटेज जारी
NH-30 Accident : नेशनल हाईवे-30 बना मौत का रास्ता ट्रक-कार टक्कर में डॉक्टर की जान गई
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप