भुवनेश्वर: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के उप निदेशक चिन्तन रघुवंशी को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। रघुवंशी पर एक खदान मालिक रक्तिकांत राउत से मामला खत्म करने के बदले दो करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। सीबीआई के अनुसार, राउत की खदान पर ईडी ने इसी साल 8 जनवरी को छापा मारा था। राउत पर अवैध खनन का आरोप था और इस मामले की जांच ईडी कर रही थी। जांच के दौरान उप निदेशक रघुवंशी ने राउत को बार-बार दफ्तर बुलाकर पूछताछ की और केस मैनेज करने के लिए दो करोड़ रुपये की मांग की।

राउत ने सीबीआई को शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एजेंसी ने जाल बिछाया और रघुवंशी को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। डील 50 लाख में फाइनल हुई थी, जिसमें पहली किश्त के तौर पर 20 लाख रुपये दिये जाने थे। जैसे ही यह रकम बिचौलिये भक्त बहेरा के जरिए दी जा रही थी, सीबीआई ने बहेरा को पकड़ लिया और बाद में चिन्तन रघुवंशी को भी गिरफ्तार कर लिया।
दोनों आरोपियों को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस गिरफ्तारी से ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसी की साख पर गंभीर सवाल खड़े हो गएहैं।



More Stories
मोक्षदा एकादशी पर गीता जयंती 2025, जानिए गीता पाठ के लिए जरूरी नियम
Indian Economy GDP Growth : भारतीय अर्थव्यवस्था ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, दूसरी तिमाही में GDP ग्रोथ 8.2%—विश्लेषकों के अनुमान से कहीं बेहतर प्रदर्शन
Gmail Notification Update : Gmail का नया फीचर लॉन्च, नोटिफिकेशन में मिलेगा अटैचमेंट का थंबनेल प्रीव्यू