Earthquake in Gujarat : नई दिल्ली। गुजरात के राजकोट जिले के जेतपुर, धोराजी, उपलेटा और आसपास के ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार सुबह भूकंप के लगातार झटके महसूस किए गए। एक के बाद एक आए भूकंपीय झटकों से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार, सुबह के समय करीब 7 बार भूकंप के झटके दर्ज किए गए।
इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च (ISR) के अनुसार, सबसे तेज भूकंप का झटका सुबह 6:19 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 3.8 मापी गई। इसके बाद सुबह 8:34 बजे तक कुल सात झटके रिकॉर्ड किए गए। बार-बार धरती के हिलने से लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए और खेतों व खुले स्थानों की ओर भागते नजर आए।
CBI Investigation : लैंड फॉर जॉब मामले में कोर्ट की टिप्पणी, ‘आपराधिक गिरोह की तरह काम’
लगातार आ रहे झटकों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने एहतियातन स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। प्रशासनिक अमला स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
भूकंप आने का समय और तीव्रता
-
06:19 बजे – 3.8 तीव्रता (सबसे तेज झटका)
-
06:56 बजे – 2.9 तीव्रता
-
06:58 बजे – 3.2 तीव्रता
-
07:10 बजे – 2.9 तीव्रता
-
07:13 बजे – 2.9 तीव्रता
-
07:33 बजे – 2.7 तीव्रता
-
08:34 बजे – एक और झटका महसूस किया गया
भूकंप का केंद्र और गहराई
ISR की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी भूकंपों का केंद्र उपलेटा से 27 से 30 किलोमीटर दूर पूर्व-उत्तरपूर्व (ENE) दिशा में स्थित रहा। भूकंप की गहराई 6.1 किलोमीटर से 13.6 किलोमीटर के बीच दर्ज की गई है। इससे पहले गुरुवार रात 8:43 बजे भी इसी क्षेत्र में 3.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था।
लगातार भूकंप के झटकों के चलते जेतपुर, धोराजी और उपलेटा पंथक के ग्रामीण इलाकों में लोग एहतियातन घरों में रहने के बजाय बाहर निकल आए। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।




More Stories
‘यह वर्दी का अहंकार है…’ TMC सांसदों की हिरासत पर भड़कीं ममता बनर्जी, शाह के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन को बताया लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला
ED Red : ED रेड केस भारी भीड़ के चलते जज ने कार्यवाही स्थगित की
CBI Investigation : लैंड फॉर जॉब मामले में कोर्ट की टिप्पणी, ‘आपराधिक गिरोह की तरह काम’