हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद प्रशासन हरकत में
मामला स्मृतिनगर चौकी से जुड़ा है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान सब इंस्पेक्टर के खिलाफ की गई कार्रवाई और प्रक्रिया पर सवाल उठे थे। हाईकोर्ट ने पुलिस कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। निर्देश मिलते ही एसपी दुर्ग विजय अग्रवाल ने संधू को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन, दुर्ग अटैच करने का आदेश दिया। सूत्रों के मुताबिक, शिकायतकर्ताओं ने गिरफ्तारी और पूछताछ के दौरान नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया था। कोर्ट ने रिकॉर्ड तलब किया। इसके बाद जिला पुलिस कप्तान ने जिम्मेदारी तय करने की प्रक्रिया शुरू की।
ग्राउंड से आवाज़ / आधिकारिक बयान
“हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन अनिवार्य है। मामले की विभागीय समीक्षा चल रही है। जांच पूरी होने तक संबंधित अधिकारी को फील्ड ड्यूटी से हटाया गया है।”
— विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग
स्थानीय असर और आगे क्या होगा
स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र में सिविल लाइंस और पावर हाउस रोड से सटे कॉलोनियां आती हैं। यहां रोजाना बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज होती हैं। लाइन अटैच के बाद वैकल्पिक अधिकारी की तैनाती कर दी गई है ताकि आम लोगों को थाने के चक्कर न काटने पड़ें। पुलिस अफसरों का कहना है कि विभागीय जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी। जरूरत पड़ी तो अनुशासनात्मक कदम भी उठाए जाएंगे।



More Stories
Ajit Dada Antim Yaatra : बारामती में ‘अंतिम यात्रा’ पर अजित दादा, अंतिम संस्कार से पहले भावुक हुए कार्यकर्ता
Ajit Pawar plane Crash : महाराष्ट्र में मातम डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, को-पायलट के आखिरी शब्द थे- ‘ओह शिट…’, धमाकों के साथ खाक हुआ विमान
Budget 2026 Updates : ऑपरेशन सिंदूर से आर्थिक रफ्तार तक राष्ट्रपति ने गिनाईं सरकार की प्राथमिकताएं