Categories

January 29, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Durg Police Action : हाईकोर्ट के सख्त निर्देश के बाद दुर्ग पुलिस में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई

हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद प्रशासन हरकत में

मामला स्मृतिनगर चौकी से जुड़ा है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान सब इंस्पेक्टर के खिलाफ की गई कार्रवाई और प्रक्रिया पर सवाल उठे थे। हाईकोर्ट ने पुलिस कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। निर्देश मिलते ही एसपी दुर्ग विजय अग्रवाल ने संधू को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन, दुर्ग अटैच करने का आदेश दिया। सूत्रों के मुताबिक, शिकायतकर्ताओं ने गिरफ्तारी और पूछताछ के दौरान नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया था। कोर्ट ने रिकॉर्ड तलब किया। इसके बाद जिला पुलिस कप्तान ने जिम्मेदारी तय करने की प्रक्रिया शुरू की।

ग्राउंड से आवाज़ / आधिकारिक बयान

“हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन अनिवार्य है। मामले की विभागीय समीक्षा चल रही है। जांच पूरी होने तक संबंधित अधिकारी को फील्ड ड्यूटी से हटाया गया है।”
— विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग

स्थानीय असर और आगे क्या होगा

स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र में सिविल लाइंस और पावर हाउस रोड से सटे कॉलोनियां आती हैं। यहां रोजाना बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज होती हैं। लाइन अटैच के बाद वैकल्पिक अधिकारी की तैनाती कर दी गई है ताकि आम लोगों को थाने के चक्कर न काटने पड़ें। पुलिस अफसरों का कहना है कि विभागीय जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी। जरूरत पड़ी तो अनुशासनात्मक कदम भी उठाए जाएंगे।

About The Author