Categories

December 17, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Durg Opium Case : दुर्ग में 76 साल का बुजुर्ग अफीम और डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार, शिवनाथ नदी किनारे चला रहा था नशे का कारोबार

Durg Opium Case , दुर्ग | दुर्ग जिले में नशे के अवैध कारोबार का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 76 वर्षीय बुजुर्ग को अफीम और डोडा चूरा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी शिवनाथ नदी के किनारे खड़ी अपनी जीप से तराजू के जरिए नशीले पदार्थों की तौल कर बिक्री कर रहा था। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

Tiger Death : वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में संदिग्ध हालात में बाघ की मौत

यह कार्रवाई 14 दिसंबर को पुलगांव थाना क्षेत्र में की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि शिवनाथ नदी के आसपास अफीम और डोडा चूरा की अवैध बिक्री की जा रही है। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी सुरेन्दर सिंह को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से अफीम, डोडा चूरा, तौलने का तराजू और जीप बरामद की गई।

पुलिस पूछताछ में बुजुर्ग आरोपी ने कई अहम खुलासे किए हैं। उसने बताया कि उसे अफीम और डोडा चूरा नेशनल हाईवे पर सक्रिय कुछ अज्ञात युवक सप्लाई करते थे। इसके बाद वह इन नशीले पदार्थों को छोटे-छोटे पैकेटों में तौल कर ट्रक चालकों और राहगीरों को बेचता था। आशंका है कि यह नेटवर्क लंबे समय से हाईवे पर सक्रिय था और ट्रक ड्राइवरों को निशाना बनाया जा रहा था।

पुलिस का मानना है कि यह मामला किसी बड़े नशा तस्करी रैकेट से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजने की तैयारी की जा रही है। साथ ही, अफीम और डोडा चूरा की सप्लाई करने वाले अज्ञात युवकों की तलाश शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नेशनल हाईवे पर नशे की खरीद-बिक्री पर लगातार नजर रखी जा रही है और इस तरह के अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और नशा तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए आगे भी सख्त अभियान चलाए जाने की बात कही जा रही है।

About The Author