Categories

January 14, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Durg News : दुर्ग में बड़ा हादसा टला, शिवनाथ नदी में कूदने पहुंचीं दो युवतियां

Durg News  , दुर्ग। दुर्ग जिले की जीवनदायिनी शिवनाथ नदी एक बार फिर चिंता का कारण बनी, जब 13 जनवरी को अलग–अलग समय पर दो युवतियां आत्महत्या करने के इरादे से नदी किनारे पहुंचीं। गनीमत यह रही कि दोनों ही मामलों में स्थानीय लोगों की सजगता और पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया और दोनों युवतियों की जान बचा ली गई।

CG Breaking News : सर्राफा लूट से उबाल, छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन ने दुकानों में लागू किए सख्त सुरक्षा नियम

पहली घटना 13 जनवरी दोपहर की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक युवती अचानक शिवनाथ नदी में कूद गई। उस समय नदी तट पर मौजूद लोगों ने युवती को छलांग लगाते हुए देख लिया। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए लोगों ने तत्काल शोर मचाया और मौके पर तैनात गोताखोरों को सूचना दी। कुछ ही देर में गोताखोरों ने साहसिक प्रयास कर युवती को नदी से बाहर निकाला। युवती को सुरक्षित निकालकर तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार युवती की हालत फिलहाल स्थिर है।

दूसरी घटना उसी दिन देर शाम की है। जानकारी के मुताबिक, एक अन्य युवती जादू-टोना और मानसिक तनाव के कारण परेशान होकर आत्महत्या करने के उद्देश्य से शिवनाथ नदी के किनारे पहुंची थी। युवती काफी देर तक नदी किनारे बैठी रही, जिससे वहां गश्त कर रही पुलिस को शक हुआ। पुलिसकर्मियों ने तत्काल युवती से बातचीत की और उसकी काउंसलिंग करते हुए आत्मघाती कदम उठाने से रोका। समय रहते पुलिस की मुस्तैदी से युवती को सुरक्षित हिरासत में लिया गया और उसके परिजनों को सूचना दी गई।

बताया जा रहा है कि तीसरी एक अन्य युवती भी आत्महत्या के इरादे से नदी तट पर पहुंची थी और लंबे समय तक वहां बैठी रही, लेकिन स्थानीय लोगों की नजर पड़ने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को समझाइश दी और सुरक्षित उसके घर भेजा।

About The Author