Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Durg Murder Case : अवैध संबंध बना मौत की वजह: बेटों ने की प्रेमी की हत्या, 3 गिरफ्तार

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में अनैतिक संबंध को लेकर एक जघन्य हत्याकांड सामने आया है, जहाँ दो बेटों ने अपनी माँ के कथित आशिक को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। यह वारदात रिश्तों के कत्ल की एक ऐसी कहानी है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के तीनों आरोपियों—जिसमें मृतक के दो बेटे और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं—को गिरफ्तार कर लिया है।

Donald Trump : गाजा शांति योजना: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास को दिया अंतिम मौका, इजरायल को पूर्ण समर्थन का ऐलान

क्या था मामला?

पुलिस के अनुसार, यह घटना दुर्ग के बोरी थाना क्षेत्र की है। मृतक का नाम नरेश बताया जा रहा है, जिसका एक विवाहित महिला के साथ कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला के दोनों बेटों को यह रिश्ता कतई नागवार था। बेटों ने कई बार अपनी माँ और मृतक नरेश को इस संबंध को खत्म करने की चेतावनी दी थी, लेकिन दोनों ने अनसुना कर दिया।

वारदात का दिन

मिली जानकारी के अनुसार, वारदात वाले दिन आरोपी बेटों ने अपने एक साथी के साथ मिलकर नरेश को महिला के घर के पास घेरा। पहले दोनों के बीच जमकर कहा-सुनी हुई, जिसके बाद बेटों ने आवेश में आकर रॉड और डंडे से नरेश पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि महिला वहीं मौजूद थी। बेटों ने नरेश को तब तक पीटा जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। यह एक तरह से ऑनर किलिंग का मामला माना जा रहा है, जहाँ सामाजिक बदनामी के डर और गुस्से में बेटों ने कानून को अपने हाथ में ले लिया।

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी

हत्या को अंजाम देने के बाद, आरोपियों ने सबूत मिटाने की नीयत से शव को ठिकाने लगाने की कोशिश भी की, लेकिन स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। दुर्ग पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित की गई। गहन जांच और पूछताछ के आधार पर, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि इस खौफनाक वारदात में महिला की सक्रिय भूमिका थी या नहीं।

About The Author